बाजार लाल निशान में, सेंसेक्स 200 अंक फिसला, आईटी, मेटल और फार्मा के शेयरों में बिकवाली

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी आज बाजार लाल निशान में खुला. इस दौरान सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में बिकवाली देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 81,214 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 67 अंक फिसलकर 24,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

स्टॉक मार्केट आज का. Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद आज भी बाजार लाल निशान में खुला. जियो पॉलिटिकल टेंशन का असर दुनिया भर के बाजारों के साथ भारत के बाजार पर भी देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 81,214 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 67 अंक फिसलकर 24,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों महज में 8 में तेजी और 22 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली आईटी, मेटल और फार्मा के शेयरों में देखने को मिली.

Hero MotoCorp में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Hero MotoCorp में 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. हालांकि बाजार गिरावट में थी. दरअसल, कंपनी हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड ‘Vida’ ने नया Vida Vx2 स्कूटर लॉन्च किया है, जो ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’ (BaaS) मॉडल पर मिलेगा. इससे स्कूटर लेना सस्ता और आसान होगा. जिसका असर इस पर देखने को मिला.

Patil Automation IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, 94 गुना भरा

पाटिल ऑटोमेशन कंपनी का IPO निवेशकों को खूब पसंद आया. बुधवार 18 जून को सब्सक्रिप्शन बंद हुआ और ये 94 गुना भर गया. इससे पहले इसे 82 गुना बताया जा रहा था, लेकिन आखिरी आंकड़ा 94x है. अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है, जो आज गुरुवार 19 जून 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है.

रुपया कमजोर खुला गुरुवार को

गुरुवार को भी रुपये में कमजोरी देखने को मिली. आज रुपया 86.53 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला, जबकि बुधवार को यह 86.48 रुपये पर बंद हुआ था. इसका मतलब है कि रुपया थोड़ा और गिर गया है.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामखुलने का भाव (OPEN)उच्चतम भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
टाइटन (TITAN)₹3,478.80₹3,520.80₹3,467.80₹3,467.80₹3,512.30+1.28%
आइशर मोटर्स (EICHERMOT)₹5,410.00₹5,452.00₹5,405.00₹5,393.00₹5,445.00+0.96%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)₹3,038.00₹3,071.80₹3,034.20₹3,041.10₹3,069.80+0.94%
ग्रासिम (GRASIM)₹2,680.00₹2,694.70₹2,670.00₹2,675.40₹2,694.20+0.70%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)₹660.75₹669.00₹658.20₹662.10₹666.65+0.69%
सोर्स-NSE, समय-9:33 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामखुलने का भाव (OPEN)उच्चतम भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
अदाणी पोर्ट्स (ADANIPORTS)₹1,370.50₹1,372.60₹1,352.20₹1,372.60₹1,353.60–1.38%
टेक महिंद्रा (TECHM)₹1,684.00₹1,694.00₹1,677.50₹1,710.70₹1,687.10–1.38%
एचसीएल टेक (HCLTECH)₹1,719.70₹1,719.70₹1,699.50₹1,715.90₹1,702.20–0.80%
इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)₹847.00₹849.60₹841.85₹850.50₹844.35–0.72%
इन्फोसिस (INFY)₹1,623.90₹1,630.00₹1,614.10₹1,632.90₹1,621.90–0.67%
सोर्स-NSE, समय-9:33 AM

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर लाल निशान में

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों में गिरावट (सुबह के 9 बजे तक)

कल बाजार में देखी गई बिकवाली

18 जून को बाजार में बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 81,445 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 41 अंक की गिरकर 24,812 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी जबकि 20 में गिरावट देखने को मिली थी. TCS, अडानी पोर्ट्स और HUL के शेयर 2 फीसदी तक फिसल गए. जबकि, इंडसइंड बैंक का शेयर 4.44 फीसदी चढ़ता दिखा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल