Pakistan Stock Market पर भी ऑपरेशन सिंदूर का अटैक, कराची इंडेक्‍स लहूलुहान; 6200 अंक से ज्‍यादा टूटा

भारत की जवाबी कार्रवाई से जहां आतंक के ठिकानों को बड़ा झटका लगा है, वहीं पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भी डगमगा गई है. जिसका असर वहां के स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखी गई. निवेशकों में डर है कि तनाव और बढ़ा तो बाजार और नीचे जा सकता है.

पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट. Image Credit: Canva

Pakistan Stock Market After Operation Sindoor: 7 मई को पाकिस्तान के बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर न सिर्फ आतंकियों के ठिकानों पर पड़ा, बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भी सीधा दिखा. बुधवार सुबह पाकिस्तान का शेयर बाजार बुरी तरह टूट गया, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं पाकिस्तान के बाजार में कितनी गिरावट देखी गई?

कराची स्टॉक एक्सचेंज का बुरा हाल

पाकिस्तान का प्रमुख इंडेक्स KSE-100 इंडेक्स बुधवार सुबह 6,272 अंकों की भारी गिरावट के साथ 107,296.64 पर आ गया, जो मंगलवार के क्लोजिंग लेवल 113,568.51 से 5.5 फीसदी नीचे था.

बीते हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से KSE-100 में कुल 3.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसके मुकाबले भारत के बाजार पर असर न के बराबर देखने को मिला था.

ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में बीती रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया गया. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने यह हमले जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिद्दीन (HM) के ठिकानों पर किए.

भारत में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

इस ऑपरेशन के दिन ही भारत ने देशभर के 244 जिलों में सिविल डिफेंस अभ्यास की योजना बनाई थी. इसमें एयर रेड साइरन, ब्लैकआउट ड्रिल, कैमोफ्लाज ऑपरेशन, और आपातकालीन निकासी अभ्यास शामिल थे.

पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई

हमले के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर के भिंबर गली क्षेत्र में भारी गोलीबारी की गई.

इसे भी पढ़ें- मसूद अजहर के सेफ जोन पर भारत की एयरस्ट्राइक, जानें बहावलपुर को क्यों चुना हमले का सेंटर?

इन ठिकानों पर हुआ एयरस्ट्राइक

भारत ने पाकिस्तान के इन ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल