6 महीने में 400% का रिटर्न, अब ₹2500 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट; इस केमिकल कंपनी के शेयरों पर रखें नजर

Stallion India Fluorochemicals के शेयरों ने छह महीने में 391% की शानदार बढ़त दर्ज की है. यह कंपनी रेफ्रिजरेंट्स और इंडस्ट्रियल गैस बनाती है और अब भारत के फ्लूरोकेमिकल सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शामिल हो चुकी है. कंपनी ने FY30 तक ₹2500 करोड़ का रेवेन्यू टारगेट तय किया है.

Stallion India Fluorochemicals के शेयरों ने छह महीने में 391% की शानदार बढ़त दर्ज की है. Image Credit: CANVA

सिर्फ छह महीने में Stallion India Fluorochemicals के शेयरों ने 391 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. रेफ्रिजरेंट्स और इंडस्ट्रियल गैस बनाने वाली यह मिडकैप कंपनी अब तेजी से भारत के फ्लूरोकेमिकल सेक्टर की बड़ी खिलाड़ी बनती जा रही है. कंपनी का लक्ष्य FY30 तक अपनी इनकम को ₹2500 करोड़ तक पहुंचाने का है. खास बात यह है कि Stallion ग्रीन गैस सेक्टर में तेजी से कदम बढ़ा रही है जो भविष्य की एनर्जी जरूरतों के लिए अहम साबित हो सकता है.

छह महीने में 391 फीसदी की उछाल

Stallion India Fluorochemicals के शेयरों ने पिछले छह महीनों में करीब 391 फीसदी रिटर्न दिया है. निवेशकों के भरोसे और कंपनी की मजबूत ग्रोथ प्लानिंग ने इसे मिडकैप मार्केट का स्टार बना दिया है. पहले यह एक कम चर्चित कंपनी थी लेकिन अब इंडस्ट्रियल गैस और फ्लूरोकेमिकल्स सेक्टर में इसकी गिनती दिग्गजों में होने लगी है.

कैसे है शेयरों का प्रदर्शन

Stallion India Fluorochemicals Ltd का शेयर 21 अक्टूबर को 5 फीसदी की गिरावट के साथ ₹355 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹2818 करोड़ है. इसका 52 सप्ताह का हाई ₹424 और लो ₹59.9 रहा है. फिलहाल स्टॉक का P/E रेशियो 62.9 है. कंपनी का ROCE 19.7 फीसदी और ROE 15.2 फीसदी है.

तेजी से बढ़ता फ्लूरोकेमिकल सेक्टर

भारत का फ्लूरोकेमिकल और स्पेशियलिटी गैस बाजार 2024 से 2029 के बीच 16 से 18 फीसदी CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है. इस क्षेत्र में SRF, Gujarat Fluorochemicals, Navin Fluorine और Stallion जैसी कंपनियां 78 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रखती हैं जिसमें Stallion का हिस्सा करीब 10 फीसदी है.

ये भी पढ़ें-डेटा नेशन’ बनने की ओर भारत, 7 साल में ₹4 लाख करोड़ का निवेश और 9GW क्षमता, ये 10 शेयर बन सकते हैं कमाऊपूत

मैन्युफैक्चरिंग में इंट्री से बढ़ेगी कमाई

Stallion ने राजस्थान सरकार के साथ समझौता किया है जिसके तहत भिलवाड़ा में ₹200 करोड़ के निवेश से R-32 रेफ्रिजरेंट बनाने का प्लांट लगेगा. यह जुलाई 2026 तक शुरू हो जाएगा और इससे हर साल ₹500 से ₹700 करोड़ की इनकम होने की उम्मीद है.

वित्तीय प्रदर्शन और लक्ष्य

FY26 की पहली छमाही में कंपनी का रेनेन्यू 52 फीसदी बढ़कर ₹216 करोड़ हुआ जबकि PAT 144 फीसदी उछलकर ₹22 करोड़ पहुंच गया. Stallion ने FY30 तक ₹2500 करोड़ रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही कंपनी अपने PAT मार्जिन को 17 से 18 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बना रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.