शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर, सेंसेक्स में 200 अंक और निफ्टी में 50 अंकों की तेजी
शेयर बाजार ने आज नया ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का स्तर पर जा पहुंचा. फिलहाल सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 82,550 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 25,300 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का स्तर पर जा पहुंचा. फिलहाल सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 82,550 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 25,300 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. इससे पहले भी बाजार ने 30 अगस्त को नया ऑल टाइम हाई बनाया था.
इन सेक्टरों में तेजी और दबाव दिख रहा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल, मीडिया और रियल्टी दबाव में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. वहीं निफ्टी आईटी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ आज से खुलेगा
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ आज से शुरू हो रहा है और 4 सितंबर तक निवेशक इसमें बोली लगा सकते हैं. कंपनी के शेयर 9 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशक कम से कम 28 शेयर (एक लॉट) के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप 529 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 28 शेयर खरीदते हैं, तो आपको 14,812 रुपये का निवेश करना होगा. अधिकतम 364 शेयर (13 लॉट) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए 192,556 रुपये का निवेश करना होगा.
कैसा रहा था बाजार के लिए पिछला सप्ताह?
सेसेंक्स पिछले सप्ताह 82,637 और निफ्टी ने 25,249 का नया ऑलटाइम हाई बनाया. सेसेंक्स 231 अंकों की तेजी के साथ 82,365 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 83 अंक उछलकर 25,235 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली.पिछले सप्ताह कारोबार के दौरान फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर में जमकर खरीदारी देखने को मिली.
Latest Stories

5 साल में 10000% का मल्टीबैगर रिटर्न! इन 22 कंपनियों ने भर दी निवेशकों की झोली; क्या आपने भी किया है निवेश

सेमीकंडक्टर स्टॉक वाली 2 कंपनियों ने पकड़ी रफ्तार, मजबूत ऑर्डर बुक के साथ फ्यूचर प्लान भी दमदार; जानें कौन मार रहा बाजी

भाव ₹50 से भी कम! 230% तक चढ़ा शेयर, अब कंपनी FCCBs और QIP से जुटाएगी फंड; मंडे को नजर में रखें स्टॉक
