जून की शुरुआत डर के साथ, सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा फिसला, FMCG और PSU बैंक को छोड़ सभी इंडेक्स दबाव में

2 जून कोे बाजार के शुरुआत लाल निशान के साथ हुई. एशियाई बाजारों के रुझानो के मुताबिक बाजार खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 557 अंकों की गिरावट के साथ 80,861 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 165 अंक फिसलकर 24,595 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बिकवाली का असर Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: एशियाई बाजारों में बिकवाली का असर भारतीय बाजार में देखने को मिला. आज, 2 जून को बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 557 अंकों की गिरावट के साथ 80,861 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 165 अंक फिसलकर 24,595 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में बिकवाली और 5 में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG और सरकारी बैकों को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर फिसले( टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा गिरावट)

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
APOLLOHOSP6,944.007,070.506,933.006,880.507,045.002.39
ADANIPORTS1,432.801,451.301,425.301,432.801,448.301.08
BEL385.00389.25383.75384.60388.200.94
HINDUNILVR2,347.902,384.002,343.602,348.302,364.100.67
SBIN812.85816.65809.2812.3816.650.54
सोर्स-NSE, समय-9:46 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
SHRIRAMFIN638.30638.30625.00639.35627.15-1.91
HEROMOTOCO4,310.104,318.704,224.004,309.304,228.30-1.88
BAJAJ-AUTO8,621.508,621.508,450.008,607.008,459.50-1.71
TECHM1,565.001,569.001,546.001,573.901,547.20-1.7
JSWSTEEL987987973.35993.5977-1.66
सोर्स-NSE, समय-9:46 AM

Vodafone Idea में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में तेजी देखने को मिली. यह तेजी डेढ़ फीसदी से ज्यादा थी. दरअसल कंपनी को मार्च तिमाही में 7,166.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो पिछले साल के मुकाबले कम है. इसके अलावा कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की योजना बनाई है.

Leela Hotels IPO की लिस्टिंग आज

द लीला ब्रांड की पैरेंट कंपनी Schloss Bangalore Ltd का IPO आज यानी 2 जून 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हो रहा है. लीला होटल्स का IPO हाल ही में 26 मई से 28 मई के बीच खुला था, और 29 मई को शेयर अलॉटमेंट हुआ था. इसका GMP फीकी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.

एशियाई बाजारों में बिकवाली का असर

बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ने में ये कारण अहम

पिछले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट

हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार यानी 30 मई को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 182 अंक गिरकर 81,451 के स्तर पर बंद हुआ था. वही, निफ्टी में भी 83 अंक फिसलकर 24,751 के लेवल पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिली थी. जोमैटो का शेयर 4.95 फीसदी चढ़ा. SBI, HDFC बैंक, LT और बजाज फिनसर्व के शेयर भी 2 फीसदी ऊपर बंद हुए थे. अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 में तेजी और 43 में गिरावट रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल