Stocks in Focus: Bharti Airtel, NTPC Green Energy समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें पैनी नजर!
आज के सत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, और टेलीकॉम सेक्टर के स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी. निवेशकों की नजर Q2 नतीजों के साथ-साथ Aditya Birla Capital, Dilip Buildcon, Tata Chemicals और RVNL जैसी कंपनियों के ताजा अपडेट्स पर भी टिकी रहेगी.
Stocks in Focus Today: 28 अक्टूबर के ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. भारत-अमेरिका ट्रेड डील के आसार से बाजार की चाल पर सीधा असर होता दिख सकता है. आज कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही हैं, वहीं कई दिग्गज कंपनियों से जुड़े नए सौदे, निवेश और नियुक्तियां भी बाजार की दिशा तय करेंगे. आइए जानते हैं आज किन-किन स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी.
आज आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज जिन कंपनियों के Q2 नतीजे घोषित होंगे, उनमें Shree Cement, Tata Capital, TVS Motor Company, Mahindra & Mahindra Financial Services, Aditya Birla Real Estate, Adani Green Energy, Adani Total Gas, Blue Dart Express, CAMS, CarTrade Tech, CreditAccess Grameen, Happiest Minds Technologies, ICRA, Jindal Steel, Novartis India, Premier Energies, Samhi Hotels, Star Health, Sundram Fasteners और TTK Prestige शामिल हैं.
Aditya Birla Capital
CNBC-TV18 के अनुसार Jomei Investments कंपनी से 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. यह डील ब्लॉक डील के जरिये की जाएगी और फ्लोर प्राइस 304.55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Dilip Buildcon
कंपनी को NHAI से तमिलनाडु में एक रोड प्रोजेक्ट (L-1 बोलीदाता) घोषित किया गया है, जिसकी कुल वैल्यू 879.3 करोड़ रुपये है.
NTPC Green Energy
कंपनी ने Paradip Port Authority के साथ एक MoU साइन किया है ताकि ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा सके. दोनों मिलकर ग्रीन हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव प्रोजेक्ट्स पर भी सहयोग की संभावनाओं की तलाश करेंगे.
Epack Prefab Technologies
कंपनी को JK Cement, Technical Associates Transformers और CG Power and Industrial Solutions से कुल 139.61 करोड़ रुपये के परचेज ऑर्डर्स मिले हैं.
Rail Vikas Nigam (RVNL)
कंपनी को North Eastern Railway से 165.5 करोड़ रुपये के ब्रिज प्रोजेक्ट (सब-स्ट्रक्चर निर्माण) के लिए L-1 बोलीदाता घोषित किया गया है.
ITC Ltd
कंपनी का बोर्ड 30 अक्टूबर को बैठक करेगा, जिसमें The Calcutta Stock Exchange से कंपनी के शेयरों की वॉलंटरी डीलिस्टिंग पर चर्चा की जाएगी.
Tata Chemicals
कंपनी की केन्या स्थित सब्सिडियरी कंपनी Tata Chemicals Magadi (TCML) के पक्ष में Nairobi Court of Appeal ने फैसला सुनाया है. अदालत ने 783 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड को मनमाना और गैरकानूनी बताया है. अब TCML को कोई भी लैंड रेवेन्यू एरियर भुगतान नहीं करना होगा.
Reliance Industries
कंपनी की टेलीकॉम इकाई Jio ने सितंबर में 32.5 लाख नए वायरलेस यूजर्स जोड़े, जो अगस्त के 19.5 लाख यूजर्स से काफी ज्यादा हैं.
इसे भी पढ़ें- मसाला से लेकर इडली-डोसा तक कंपनी का राज, 145 से ₹114 पर आया GMP, फिर भी होगा बंपर फायदा!
Bharti Airtel
Airtel ने सितंबर में 4.37 लाख नए ग्राहक जोड़े, जबकि अगस्त में यह संख्या 4.96 लाख थी.
Vodafone Idea
कंपनी ने सितंबर में 7.44 लाख ग्राहकों को खो दिया, जबकि अगस्त में 3.08 लाख ग्राहकों की कमी दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ये डिफेंस कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय, स्टॉक दे चुका है 3000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न
बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 26000 पार, सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी, Mazagon Dock उछला
इस कंपनी के रिकॉर्डतोड़ कमाई ने किया हैरान, लगातार चढ़ रहा शेयर, भाव 5 रुपये से कम!
