ट्रंप ने जापान की पीएम साने ताकाइची के साथ ट्रेड और रेयर अर्थ एग्रीमेंट पर किए साइन, कहा- हम आपके साथ हैं
US-Japan Trade: यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति की एशिया यात्रा के दौरान टोक्यो में हुआ. ताकाइची और ट्रंप के बीच एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की भी उम्मीद थी. राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी पहली आमने-सामने की मुलाकात में, ताकाइची ने उन्हें एक नए स्वर्ण युग का साझेदार बताया.
US-Japan Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को जापान की नवनिर्वाचित कंजर्वेटिव नेता और पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण मिनिरल्स और रेयर अर्थ खनिजों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए एक रूपरेखा पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति की एशिया यात्रा के दौरान टोक्यो में हुआ. इससे पहले, व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिका और जापान नॉन मार्केट पॉलिसी और अनुचित व्यापार प्रथाओं को दूर करके अपने महत्वपूर्ण मिनिरल्स और रेयर अर्थ खनिजों की सप्लाई चेन को सुरक्षित करने के लिए काम करेंगे.
ट्रेड डील
ताकाइची और ट्रंप के बीच एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की भी उम्मीद थी. ताकाइची से पहले प्रधानमंत्री रहे शिगेरु इशिबा ने अमेरिका को अधिकांश जापानी निर्यातों के लिए 15 फीसदी की दर पर बातचीत की थी, लेकिन इस समझौते पर अभी हस्ताक्षर होना बाकी है.
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘फ्रेमवर्क की तारीख से छह महीने के भीतर जापान और अमेरिका समान विचारधारा वाले देशों के खरीदारों को सप्लाई के लिए अंतिम उत्पाद तैयार करने वाली परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए कदम उठाने का इरादा रखते हैं.’
क्या चाहता है अमेरिका?
बीबीसी के अनुसार, ट्रंप जापान के बाजारों में अमेरिका की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. खासकर कारों, कृषि और तकनीक के क्षेत्र में अधिक जोर है. वो जापान पर ज्यादा अमेरिकी चावल और सोयाबीन खरीदने और अमेरिकी वाहनों के लिए अपना बाजार खोलने का दबाव बना रहे हैं.
ट्रंप-ताकाइची मुलाकात के बारे में 5 अहम बातें
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी पहली आमने-सामने की मुलाकात में, ताकाइची ने उन्हें एक नए स्वर्ण युग का साझेदार बताया और मिडिल ईस्ट में शांति में उनकी भूमिका की सराहना की.
उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर जापान-अमेरिका गठबंधन के ‘नए स्वर्ण युग’ का निर्माण करने का संकल्प लिया.
इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान की ‘एक महान सहयोगी’ के रूप में प्रशंसा की और कहा कि जब भी जरूरत होगी, वो जापान की मदद के लिए मौजूद रहेंगे. लेकिन वह व्यापार और सुरक्षा पर भी जोर दे रहे हैं.
बीबीसी ने ट्रंप के हवाले से कहा, ‘मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं, जब भी आपके मन में कोई सवाल हो, कोई शंका हो, आप जो भी चाहते हों, आपको जो भी मदद चाहिए हो, मैं जापान की मदद के लिए कुछ भी कर सकता हूं, हम आपके साथ हैं.’
जापान पर ट्रंप का टैरिफ
ट्रंप ने जापान से आयात पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया और अपने सहयोगी को ‘अमेरिका में आर्थिक और सुरक्षा हितों को बढ़ावा देने’ के लिए 550 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए बाध्य किया.
Latest Stories
टैरिफ वॉर की आशंका हुई दूर, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में तनाव कम; ट्रम्प-जिनपिंग के मुलाकात की जमीन तैयार
एक पहाड़ के लिए भिड़ गए अमेरिका और चीन, छुपा है 62 अरब डॉलर का खजाना, कहलाता है पवित्र स्थल
एशियाई देशों में क्यों दिलचस्पी दिखा रहे हैं ट्रंप, जापान- साउथ कोरिया और मलेशिया दौरे के पीछे क्या है प्लान?
