Stocks To Watch: मंडे को बाजार में दिख सकती है बड़ी हलचल, इन 8 स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की खास नजर
भारतीय बाजार हफ्ते के अंत में मजबूती से बंद हुए और अगले हफ्ते 8 बड़े स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं. मारुति, IRB, ग्लेनमार्क, अलेम्बिक, अनंत राज और मिंडा जैसी कंपनियों की बड़ी घोषणाओं से शेयरों में तेज हलचल की संभावना है. इन सभी कंपनियों में कुछ न कुछ हलचल दिखी है.
Stock to watch on 17 November, Monday: भारतीय शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते को मजबूती के साथ खत्म किया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगभग 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. घरेलू मोर्चे पर आती पॉजिटिव खबरों का असर पूरे हफ्ते देखने को मिला. हालांकि आखिरी दिन हल्की गिरावट और उतार-चढ़ाव जरूर दिखा, लेकिन बाजार की मजबूती बरकरार रही. अब निवेशकों की निगाहें अगले हफ्ते उन कंपनियों पर होंगी जिन्होंने बड़े ऐलान किए हैं क्योंकि इनके शेयरों में तेज मूवमेंट दिखने की पूरी संभावना है. यहां ऐसे ही 8 स्टॉक्स की पूरी सूची है.
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने ग्रैंड विटारा SUV के 39,506 यूनिट्स को रिकॉल करने का फैसला किया है. ये गाड़ियां 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनी थीं और इनमें संभावित तकनीकी खराबी की जांच की जाएगी. इस रिकॉल की खबर से अगले हफ्ते मारुति के शेयर में हलचल आने की उम्मीद है.
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स
कंपनी सोमवार को चर्चा में रह सकती है क्योंकि इसकी सहायक इकाई को NHAI से 9,270 करोड़ रुपये का बड़ा TOT प्रोजेक्ट मिला है. उत्तर प्रदेश में बनने वाला यह प्रोजेक्ट कंपनी के रेवेन्यू और ऑर्डर बुक- दोनों के लिए बड़ा पॉजिटिव माना जा रहा है.
Amber Enterprises India
अंबर की सब्सिडियरी IL JIN Electronics ने Shogini Technoarts Pvt. Ltd. में मैजॉरिटी स्टेक खरीदने का करार किया है. इस सौदे से कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को और विस्तार दे सकेगी. यह अधिग्रहण शेयर की धारणा पर पॉजिटिव असर डाल सकता है.
Glenmark Pharmaceuticals
ग्लेनमार्क ने दूसरी तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 72 फीसदी उछलकर 610 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 354 करोड़ रुपये था. मजबूत नतीजों के चलते सोमवार को ग्लेनमार्क के शेयर पर अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है.
Trualt Bioenergy
कंपनी ने APEDB के साथ 2,250 करोड़ रुपये निवेश वाले गैर-बाध्यकारी MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. यह प्रोजेक्ट कंपनी की विस्तार योजनाओं को तेज बनाएगा और भविष्य के रेवेन्यू को मजबूत कर सकता है.
Alembic Pharmaceuticals
अलेम्बिक को USFDA से Diltiazem Hydrochloride Tablets की ANDA मंजूरी मिल गई है. यह दवा हाई ब्लड प्रेशर और एनजाइना के इलाज में उपयोग होती है. अमेरिकी बाजार में इस दवा की एंट्री कंपनी के एक्सपोर्ट बिजनेस को नई मजबूती देगी.
Anant Raj
रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज ने आंध्र प्रदेश में लगभग 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान बनाया है. कंपनी यहां नया डेटा सेंटर और IT पार्क बनाएगी. इससे कंपनी का रियल्टी पोर्टफोलियो और मजबूत होगा, इसलिए इसके शेयर पर निगाह रखना जरूरी होगा.
Minda Corporation
ऑटो-पार्ट मेकर मिंडा कॉरपोरेशन ने अपने ग्रुप CFO और KMP विनोद रहेजा के इस्तीफे की घोषणा की है. टॉप मैनेजमेंट में बदलाव अक्सर शेयर कीमतों को प्रभावित करते हैं, इसलिए आने वाले दिनों में इस स्टॉक में भी हलचल देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Market Outlook 17 Nov: पांच दिन की रैली के बाद बुल्स के कंट्रोल में बाजार, निफ्टी का टारगेट 26200
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
53 साल पुरानी कंपनी मार्केट में साबित हुई ‘बाजीगर’, दिवालिया होने से बचते हुए दे दिया 2343% रिटर्न; ₹75 से कम है कीमत
₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक ने दिया है 50000% से ज्यादा रिटर्न, सोमवार को फिर दिख सकती है हलचल; ये है असली वजह
Market Outlook 17 Nov: पांच दिन की रैली के बाद बुल्स के कंट्रोल में बाजार, निफ्टी का टारगेट 26200
