Stocks to Watch: Reliance, BEL से लेकर TCS तक फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगी हलचल!

आज यानी 31 अक्टूबर को बाजार में कई बड़े स्टॉक्स पर नजर रहने वाली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर स्विगी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) तक, कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें, डील्स, और तिमाही नतीजों ने बाजार में हलचल बढ़ा दी है. निवेशकों की नजर इन स्टॉक्स पर रहेगी, जो आज के सत्र में एक्टिव दिख सकते हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: freepik

Stocks to Watch: बीते कारोबारी दिन, 30 अक्टूबर को बाजार में बिकवाली रही थी. बाजार में एकाध सेक्टर छोड़कर चौतरफा बिकवाली रही थी. निफ्टी ने अपने 26000 के अहम लेवल को तोड़ दिया था. दिन के आखिर में 176.05 अंक टूटकर 25,877.85 अंक पर बंद हुआ. डॉ. रेड्डीज 3.79 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा था. आज देखने को होगा कि क्या निफ्टी अपने इस लेवल को सरपास करता है या नहीं? इसके अलावा, कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं.

Reliance Industries

रिलायंस इंटेलिजेंस ने Google के साथ एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी का मकसद देशभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तेजी से अपनाने को बढ़ावा देना है. Google, रिलायंस इंटेलिजेंस के साथ मिलकर Google Gemini के नया वर्जन वाला AI Pro Plan चुनिंदा Jio यूजर्स को 18 महीने तक फ्री में देगा. इस ऑफर की कीमत लगभग 35,100 रुपये के बराबर है.

Tata Consultancy Services (TCS)

आईटी दिग्गज TCS ने Tata Motors के साथ 5 साल की साझेदारी की है, जिसका उद्देश्य कंपनी के सस्टेनेबिलिटी प्रयासों को बढ़ावा देना है. Tata Motors का सस्टेनेबिलिटी प्लेटफॉर्म Prakriti, जो TCS के AI-बेस्ड Intelligent Urban Exchange (IUX) से संचालित है, कंपनी के ESG डेटा को डिजिटलाइज करेगा, जिससे रियल-टाइम मॉनिटरिंग और ऑटोमेटेड रिपोर्टिंग में मदद मिलेगी.

LTIMindtree

कंपनी ने BlueVerse with OGI (Organizational General Intelligence) नाम से एक नया AI-बेस्ड IT Service Management (ITSM) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह सिस्टम एंटरप्राइजेज के ऑपरेशनल चैलेंजेस को ऑटोमैटिक रूप से मैनेज करने में मदद करेगा.

Bharat Electronics (BEL)

BEL को 22 अक्टूबर के बाद से अब तक 732 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें software-defined radios (SDRs), tank sub-systems, communication equipment, missile components, और cybersecurity solutions जैसी प्रमुख कैटेगरी के ऑर्डर शामिल हैं.

V2 Retail

कंपनी ने अपना Qualified Institutional Placement (QIP) लॉन्च किया है, जिसका फ्लोर प्राइस 2,245.75 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इश्यू साइज 300 करोड़ रुपये का हो सकता है, जिसे 400 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है.

MTAR Technologies

कंपनी को एक मौजूदा अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से 263.54 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है.

Associated Alcohols & Breweries

Porinju Veliyath की फर्म Equity Intelligence India ने कंपनी में 1 लाख शेयर (0.52 फीसदी) खरीदे हैं. यह डील रुपये 1,160.6 प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिसकी कुल वैल्यू रुपये 11.6 करोड़ है.

ITC (Q2 नतीजे)

  • मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 5,179.8 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू 3.4 फीसदी घटकर 18,021.3 करोड़ रुपये
  • EBITDA 2.1 फीसदी बढ़कर 6,252 करोड़ रुपये
  • मार्जिन बढ़कर 34.7 फीसदी पर पहुंचा
  • बोर्ड ने Amitabh Kant को डायरेक्टर और Hemant Malik को 2 साल के लिए Whole-time Director नियुक्त किया.

NTPC (Q2 नतीजे)

  • मुनाफा 0.1 फीसदी बढ़कर 4,653.3 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू 2.9 फीसदी घटकर 39,166.6 करोड़ रुपये

DLF (Q2 नतीजे)

  • मुनाफा 14.6 फीसदी घटकर 1,180 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू 16.8 फीसदी घटकर 1,643 करोड़ रुपये

Dabur India (Q2 नतीजे)

  • मुनाफा 6.5 फीसदी बढ़कर 444.8 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू 5.4 फीसदी बढ़कर 3,191.3 करोड़ रुपये

Swiggy (Q2 नतीजे)

  • घाटा बढ़कर 1,092 करोड़ रुपये (पहले 626 करोड़ रुपये )
  • रेवेन्यू 54.4 फीसदी उछलकर 5,561 करोड़ रुपये
  • बोर्ड 7 नवंबर को रुपये 10,000 करोड़ तक फंड जुटाने पर विचार करेगा.

इसे भी पढ़ें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!

आज नतीजे जारी करने वाली कंपनियां

Maruti Suzuki India, Shriram Finance, GAIL India, Vedanta, BPCL, Bank of Baroda, ACC, Aptus Value Housing Finance, Bajaj Electricals, Bharat Electronics, Equitas Small Finance Bank, Godrej Consumer Products, Kalpataru Projects, Dr Lal PathLabs, Patanjali Foods, Phoenix Mills, R R Kabel, Schaeffler India, और Spandana Sphoorty Financial जैसी कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर कंपनी का जलवा, मिले करोड़ों के ऑर्डर, श्रीलंका तक फैला धंधा; शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.