तिमाही नतीजों से कुछ कंपनियों ने किया प्रभावित, तो कुछ ने किया निराश; आज शेयरों में दिखेगा बड़ा एक्शन!

आज शेयर बाजार में कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं, जिनका असर उनके शेयरों की चाल पर दिख सकता है. इनमें ऑर्डर, विदेशी निवेश, करार, तिमाही नतीजे और साझेदारियां शामिल हैं. आइए जानते हैं किन कंपनियों पर आज निवेशकों की खास नजर रहेगी.

स्टॉक्स इन न्यूज. Image Credit: Canva

Trending Stocks: पिछले कारोबारी दिन भारतीय बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. निफ्टी 24,700 के नीचे आ गया है, जिससे बाजार पर दबाव आ गया है. इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी फिसलता दिखा. फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे. इन सब के बीच आज कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के चलते दिन भर फोकस में रहेंगे.

PNC Infratech

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी PNC इंफ्राटेक को कोयला खनन से जुड़ा एक बड़ा ठेका मिला है. यह ठेका 2,956.66 करोड़ रुपये का है, जिसे South Eastern Coalfields ने जारी किया था. काम में भारी मशीनों (HEMM) की मदद से कोयला निकालना, लोड करना और ट्रांसपोर्ट करना शामिल है. यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के गेवरा क्षेत्र में होगा.

RPSG Ventures

RPSG वेंचर्स की स्पोर्ट्स यूनिट ने इंग्लैंड की क्रिकेट लीग “The Hundred” की टीम Manchester Originals में 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह डील £81.21 मिलियन में हुई है, जिसे दो साल में चुकाया जाएगा. इस डील के बाद Manchester Originals अब RPSG की सब्सिडियरी बन गई है.

ONGC

तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ONGC ने Reliance Industries और BP Exploration के साथ मिलकर गुजरात के सौराष्ट्र बेसिन में एक तेल खोज परियोजना के लिए Joint Operating Agreement (JOA) साइन किया है. यह भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदारी मानी जा रही है.

Mazagon Dock

  • Mazagon Dock Shipbuilders ने अपनी पहली तिमाही (Q1 FY26) के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं जो उम्मीद से कमजोर रहे.
  • मुनाफा: 452 करोड़ रुपये (पिछले साल से 35 फीसदी कम)
  • रेवेन्यू: 2,625.5 करोड़ रुपये (11.4 फीसदी की बढ़त)
  • EBITDA: 301 करोड़ रुपये (53 फीसदी की गिरावट)
  • ऑपरेटिंग मार्जिन: 11.4 फीसदी (पिछले साल 27.4 फीसदी था)

इसे भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में हलचल! दाम ₹40 से भी कम और कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर

Waaree Energies

Waaree Energies ने अप्रैल–जून तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 745 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही से 20.3 फीसदी ज्यादा है. EBITDA 997 करोड़ रुपये हुंच गया, यानी 73.4 फीसदी की शानदार बढ़त हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.