टाटा ग्रुप की इस कंपनी के लिए बड़ा मौका! शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 75 से अधिक देशों में फैला कारोबार
हालांकि हाल में गिरावट आई है, लेकिन लंबे समय के निवेशकों के लिए Tejas Networks ने कमाल का प्रदर्शन किया है. पिछले 5 सालों में यह स्टॉक 490 प्रतिशत तक उछला है. यानी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के कुछ महीनों में इसमें बिकवाली भी देखने को मिली है.
Tejas Networks Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी Tejas Networks Ltd के लिए एक और बड़ा मौका आया है. कंपनी को PowerGrid Teleservices (PowerTel) से पूरे भारत में फैले DWDM नेटवर्क के 400 Gbps अपग्रेड प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. इस खबर के बाद निवेशकों में उत्साह देखा गया और कंपनी का शेयर हरे निशान में ट्रेड करता नजर आया. अगस्त 2024 में यही शेयर 1400 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था. शेयर ने हाल में ही अपना फ्रेश 52-वीक लो बनाया है. कंपनी का कारोबार 75 से अधिक देशों में फैला हुआ है.
PowerTel से 400 Gbps नेटवर्क अपग्रेड का बड़ा प्रोजेक्ट मिला
Tejas Networks Ltd (BSE: 540595, NSE: TEJASNET) ने घोषणा की है कि उसने PowerGrid Teleservices (PowerTel) से एक बड़ा टेलीकॉम कैपेसिटी ऑग्मेंटेशन प्रोजेक्ट जीता है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को नेक्स्ट-जनरेशन SDN-बेस्ड DWDM नेटवर्क तैयार करना होगा.

यह प्रोजेक्ट नेटवर्क डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और 400 Gbps DWDM सिस्टम के इंटीग्रेशन को कवर करेगा. इसके लिए कंपनी अपने एडवांस TJ1600 DWDM/OTN प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेगी, जो 1.2 Tbps तक की क्षमता एक सिंगल वेवलेंथ पर प्रदान करने में सक्षम है. यह सिस्टम एलियन वेवलेंथ टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
कंपनी प्रोफाइल
Tejas Networks Ltd एक अग्रणी भारतीय टेलीकॉम टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है. कंपनी के ग्राहक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स, इंटरनेट कंपनियां, यूटिलिटी सेक्टर, रक्षा और सरकारी संस्थान हैं. कंपनी का नेटवर्क 75 से अधिक देशों में फैला हुआ है. यह टाटा ग्रुप का हिस्सा है, और Panatone Finvest Ltd (Tata Sons Pvt Ltd की सब्सिडियरी) इसका प्रमुख शेयरहोल्डर है.
इसे भी पढ़ें- मसाला से लेकर इडली-डोसा तक कंपनी का राज, 145 से ₹114 पर आया GMP, फिर भी होगा बंपर फायदा!
सालाना नतीजा
कंपनी की नेट सेल्स 8,923 करोड़ रुपये रही, और नेट प्रॉफिट 447 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. कंपनी ने जून 2025 में 25 प्रतिशत (2.5 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया था.
इसे भी पढ़ें-कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
शेयर परफॉर्मेंस
- 27 अक्टूबर 2025 को Tejas Networks का शेयर 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 544.2 रुपये पर बंद हुआ था.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर 0.83 फीसदी चढ़ा,
- जबकि पिछले एक तिमाही में 9.5 फीसदी गिरा,
- और पिछले एक साल में 56.79 फीसदी नीचे रहा.
- फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप लगभग 9,625 करोड़ रुपये है.
- शेयर अपने ऑल-टाइम हाई 1,459.80 रुपये से 60 प्रतिशत नीचे ट्रेड हो रहा है.
- कंपनी का PE रेश्यो -23.64 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ये डिफेंस कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय, स्टॉक दे चुका है 3000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न
बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 26000 पार, सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी, Mazagon Dock उछला
इस कंपनी के रिकॉर्डतोड़ कमाई ने किया हैरान, लगातार चढ़ रहा शेयर, भाव 5 रुपये से कम!
