₹20 से कम में मिल रहा मल्टीबैगर स्टॉक, बाजार गिरा लेकिन इसने दिखाई ताकत; SBI-LIC भी हैं निवेशक!
पिछले एक महीने में शेयर 20 फीसदी चढ़ा है. वहीं, एक साल में 72 फीसदी की तेजी दिखाई है. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास कंपनी में 2.69 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 902 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, यानी यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है.

Multibagger Stock: PC Jeweller Ltd के शेयर में 28 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर 5.8 फीसदी बढ़कर 15.41 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी काफी ज्यादा रहा. हालांकि बाद में हल्की गिरावट देखने को मिली. शेयर का 52-सप्ताह का हाई 19.65 रुपये और निचला स्तर 8.20 रुपये रहा है. यानी यह स्टॉक अब तक अपने 52-सप्ताह के लो से 85 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मजे की बात तो यह है कि इसमें SBI और LIC की हिस्सेदारी जैसे दिग्गजों की हिस्सेदारी है.
SBI और LIC की हिस्सेदारी
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास कंपनी में 2.69 फीसदी हिस्सेदारी है.
- एलआईसी (LIC) के पास भी 1.03 फीसदी हिस्सेदारी है.
क्या करती है PC Jeweller Ltd?
PC Jeweller (PCJ) एक भारतीय कंपनी है जो सोना, प्लेटिनम, डायमंड और चांदी के आभूषण डिजाइन और बिक्री का काम करती है. पूरे भारत में इसका नेटवर्क फैला हुआ है.
तिमाही प्रदर्शन (Q1 FY26)
- स्टैंडलोन रेवेन्यू में 80 फीसदी की बढ़ोतरी, जो शादी और त्योहारों की खरीदारी के चलते हुआ.
- बैंक का कर्ज 7.5 फीसदी घटाया गया.
- कंपनी की योजना है कि वह FY26 के अंत तक पूरी तरह कर्जमुक्त बन जाएगी.
इसे भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में हलचल! दाम ₹40 से भी कम और कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर
सलाना प्रदर्शन (FY25)
- नेट सेल्स: 2,245 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 272 फीसदी की बढ़ोतरी है.
- नेट प्रॉफिट: 578 करोड़ रुपये. FY24 में 629 करोड़ रुपये का घाटा था, यानी शानदार टर्नअराउंड.
- कर्ज में भारी कटौती: 4,150 करोड़ रुपये से घटाकर 2,151 करोड़ रुपये. यानी 52 फीसदी की कमी.
मार्केट कैप और स्टॉक परफॉर्मेंस

- कंपनी का मार्केट कैप अब 9,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
- पिछले एक महीने में शेयर 20 फीसदी चढ़ा है. वहीं, एक साल में 72 फीसदी की तेजी दिखाई है.
- पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 902 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, यानी यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree Energies Q1FY26 Results: कंसोलिडेटेड PAT 89 फीसदी बढ़ा, ऑपरेशनल रेवेन्यू 4,426 करोड़ पहुंचा

Adani Green Q1FY26 Result: 60 फीसदी बढ़ा मुनाफा, EBITDA मार्जिन में इंडस्ट्री टॉपर बनी कंपनी

Operation Sindoor से खूब चमके ये डिफेंस स्टॉक्स, 83% तक चढ़े शेयर; इन कंपनियों की भरी ऑर्डर बुक
