Mid और Smallcap से सावधान, Share Bazaar में रचा जा रहा है चक्रव्यूह!

छोटे कैप के शेयरों में हाल ही में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जिससे सिर्फ 10 कारोबारी सत्रों में ही निवेशकों की संपत्ति में लगभग 7.3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. इस उछाल के पीछे मुख्य रूप से कुछ विशिष्ट कंपनियों से जुड़ी सकारात्मक खबरें और रिटेल निवेशकों का बढ़ता उत्साह रहा है, जिन्होंने इस क्षेत्र में भारी निवेश किया है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस तेजी के पीछे कंपनियों के मजबूत ग्रोथ फंडामेंटल्स हैं, जिसके कारण उनकी वैल्यूएशंस उचित मानी जा सकती हैं. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ इस तेजी को लेकर सावधानी भी बरत रहे हैं, क्योंकि बाजार में पिछले कुछ समय में काफी गिरावट के बाद यह तेजी आई है, जिससे स्टॉक वैल्यूएशंस कुछ हद तक अधिक हो गई हैं. वे निवेशकों को यह चेतावनी भी दे रहे हैं कि बड़े पैमाने पर निवेशकों का एक साथ किसी ट्रेंड को फॉलो करना, यानी भीड़ में चलना, जोखिम भरा हो सकता है और यह तेज रफ्तार वाला बाजार उतना टिकाऊ नहीं हो सकता जितना लग रहा है. इसलिए इस समय निवेशकों के लिए समझदारी से काम लेना जरूरी है. इससे जुड़ी जानकारी के लिए आपको वीडियो देखनी होगी.