SBI का शेयर क्या जाएगा 1000 रुपये पार? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- नया टारगेट प्राइस
SBI Share Outlook: निवेशकों को क्या इस सरकारी बैंक के शेयर पर दांव लगाना चाहिए या फिर इससे बचना चाहिए, आइए एक्सपर्ट से इस स्टॉक के बारे में समझते हैं और जानते हैं कि आने वाले दिनों इस स्टॉक का भविष्य कैसा होगा. SBI के शेयर पर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है.
SBI Share Outlook: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 25,000 करोड़ रुपये की फंड रेजिंग करने की तैयारी में है. पीएसयू बैंकिंग सेक्टर का हिस्सा भारतीय स्टेट बैंक जुलाई 2024 के अपने हाई लेवल से 10 फीसदी से अधिक नीचे है. ऐसे में निवेशकों को क्या इस सरकारी बैंक के शेयर पर दांव लगाना चाहिए या फिर इससे बचना चाहिए, आइए एक्सपर्ट से इस स्टॉक के बारे में समझते हैं और जानते हैं कि आने वाले दिनों इस स्टॉक का भविष्य कैसा होगा. BNK सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च के रचित खंडेलवाल ने SBI पर अपना आउटलुक दिया है.
खरीदें या बेचें?
उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लंबे समय के बाद फंड जुटाने जा रहा है और इससे आने वाला पैसा बैंक के बिजेनस के विस्तार में ही लगेगा. ऐसे में दिख रहा है कि किस आक्रामकता के साथ स्टेट बैंक अपने कारोबार को बढ़ाने जा रहा है. रचित खंडेलवाल ने SBI के स्टॉक पर ‘बाय’ की सलाह दी है.
SBI का टारगेट
उन्होंने कहा कि आप 794 रुपये के लेवल पर आप पोजीशन बना सकते हैं और 760 रुपये का स्टॉप लॉस रखें. उन्होंने कहा कि SBI के शेयर नियर टर्म में 846 रुपये से 880 रुपये के टारगेट को हिट कर सकते हैं.
मीडियम टर्म इन्वेस्टर क्या करें?
रचित खंडेलवाल ने कहा कि अगर आप मीडियम टर्म इन्वेस्टर हैं तो अपना प्रॉफिट ना बुक करें. ये बहुत क्लोज लेवल के टारगेट्स हैं और स्टेट बैंक में अपनी पोजीशन जरूर बना सकते हैं. आने वाले टाइम में जब ये 880 लेवल्स क्रॉस करेगा हम आपको और भी आगे के टारगेट बताएंगे. ]
1000 रुपये पहुंचेगा SBI का शेयर?
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये बहुत जल्द ही आपको 4 डिजिट में कन्वर्ट होता हुआ नजर आ सकता है. यह एक अंडरवैल्यूड स्टॉक है. निवेशक SBI के शेयर में 846 रुपये के पहले टारगेट और 880 रुपये के दूसरे टारगेट के लिए दांव लगता सकते हैं.
शुक्रवार 27 जून को SBI के शेयर 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 804.55 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले पांच दिनों में इस शेयर 1.52 फीसदी की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.
Latest Stories
Market Outlook 5 Nov: 25500 पर खिसका निफ्टी का सपोर्ट, एक्सपर्ट बोले- ‘डिप पर खरीदें, ट्रेंड अब भी मजबूत
CDSL सहित इन 5 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव, FIIs और DIIs ने मिलकर घटाई अपनी हिस्सेदारी
2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक
