Airtel, Tata Motors, Ashok Leyland, Eternal, VBL, UBL, Voltas, Hindalco, KEC International share में क्या करें?
चौथी तिमाही (Q4) के वित्तीय नतीजों का सिलसिला शुरू हो चुका है और कई दिग्गज कंपनियों ने अपने नंबर्स पेश कर दिए हैं. TCS, ICICI, L&T Finance, ICICI Lombard और विप्रो जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजे पहले ही आ चुके हैं. इन नतीजों ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है और अब निवेशकों की निगाहें बाकी कंपनियों पर टिकी हैं, जिनके आंकड़े आने बाकी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी के इस तिमाही के नतीजों में अनुमान लगाया जा रहा है कि बिक्री के लिहाज से YOY बेसिस पर करीब 6 फीसदीकी ग्रोथ रहेगी. जबकि QOQ बेसिस पर रफ्ली 4 से 5.5 फीसदी के आसपास की ग्रोथ रहेगी. QOQ बेसिस पर यानी कि इस तिमाही में चाहे साल दर साल हो या तिमाही दर तिमाही हो, नतीजे थोड़े बेहतर ही आने का अनुमान बाजार लगा रहा है. ससेक्स में भी और मुनाफे के लिहाज से 2 फीसदी के आसपास की ग्रोथ YOY बेसिस पे रहेगी.
More Videos
RIL, RBL Bank,Tata Group और Infosys समेत कई बड़ी कंपनियों में हलचल; जानें टॉप कॉरपोरेट अपडेट्स
₹10 से ₹9,000 तक पहुंचा शेयर, RRP Semiconductor पर स्टॉक एक्सचेंज ने शुरू की जांच
TCS, SBI, ONGC और Tata Steel पर रणनीति बनाएं, Varun Joshi और Kkunal Parar से जानें कहां है फायदा




