
Airtel, Tata Motors, Ashok Leyland, Eternal, VBL, UBL, Voltas, Hindalco, KEC International share में क्या करें?
चौथी तिमाही (Q4) के वित्तीय नतीजों का सिलसिला शुरू हो चुका है और कई दिग्गज कंपनियों ने अपने नंबर्स पेश कर दिए हैं. TCS, ICICI, L&T Finance, ICICI Lombard और विप्रो जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजे पहले ही आ चुके हैं. इन नतीजों ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है और अब निवेशकों की निगाहें बाकी कंपनियों पर टिकी हैं, जिनके आंकड़े आने बाकी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी के इस तिमाही के नतीजों में अनुमान लगाया जा रहा है कि बिक्री के लिहाज से YOY बेसिस पर करीब 6 फीसदीकी ग्रोथ रहेगी. जबकि QOQ बेसिस पर रफ्ली 4 से 5.5 फीसदी के आसपास की ग्रोथ रहेगी. QOQ बेसिस पर यानी कि इस तिमाही में चाहे साल दर साल हो या तिमाही दर तिमाही हो, नतीजे थोड़े बेहतर ही आने का अनुमान बाजार लगा रहा है. ससेक्स में भी और मुनाफे के लिहाज से 2 फीसदी के आसपास की ग्रोथ YOY बेसिस पे रहेगी.
More Videos

SEBI Bans Jane Street: सेबी के फैसले के बाद Angel One, BSE, Nuvama में आई गिरावट खरीदारी का मौका?

Jane Street: Uday Kotak ने तीन पॉइंट्स में समझाया कि आखिर Share Market में चल क्या रहा है?

बाजार का चलेगा सिक्का! 8th Pay Commission पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
