रेलवे किराया बढ़ा तो IRCTC से Texmaco Rail तक शेयरों में उछाल, निवेशकों की चांदी!

25 जून के कारोबारी दिन रेलवे स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली थी. इसके तेजी के पीछे सरकार का एक फैसला रहा था. जिसके बाद IRCTC, Texmaco Rail, RITES, RVNL कंपनियों के शेयरों में 1 फीसदी से लेकर 4 फीसदी तक की बढ़त देखी गई. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को दो बड़े घरेलू ऑर्डर मिले हैं Image Credit: TV9 Bharatvarsh

25 जून को बाजार में तेजी रही, इस तेजी में IRCTC, Texmaco Rail, RITES, और RVNL कंपनियों के शेयरों में 1 फीसदी से लेकर 4 फीसदी तक की बढ़त देखी गई. इस तेजी के पीछे की वजह है कि इंडियन रेलवे ने दरअसल, इंडियन रेलवे 1 जुलाई से किराए में बढ़ाने जा रही है. यह कई सालों में पहली बड़ी बढ़ोतरी होगी, जिससे लागतों की भरपाई की जा सकेगी. आइए जानते हैं किन-किन शेयरों में कितनी तेजी रही?

रेलवे कंपनियों के शेयरों ने दिखाई तेजी

क्या है रेलवे किराए में बदलाव?

इसे भी पढ़ें- आज चार कंपनियों के शेयर करेंगे एक्स-डेट पर ट्रेड, फायदा लेने का अंतिम मौका, निवेशकों के लिए गोल्डेन चांस?

Tatkal टिकट बुकिंग में अब बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं चलेगा काम

1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर Tatkal टिकट बुकिंग तभी संभव होगी, जब पैसेंजर का आधार नंबर पहले से वेरिफाइड होगा. 15 जुलाई 2025 से OTP आधारित आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. यानी टिकट तभी बुक होगा जब OTP के जरिए आधार वेरिफिकेशन पूरा होगा. इस कदम का मकसद फर्जी बुकिंग पर लगाम लगाना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल