Apple ने चीनी कंपनी Xiaomi को पछाड़ा, टॉप 5 में ली एंट्री; जानें नंबर वन पर कौन?
Smartphone Market Share: भारत में स्मार्टफोन बाजार में बड़ा उलटफेर हुआ है, जहां Apple ने चीनी कंपनी Xiaomi को पीछे छोड़ते हुए टॉप 5 में एंट्री कर ली है. Xiaomi गिर कर छठे नंबर पर खिसक गया है. जानें नंबर वन पर कौन सा फोन है.

India Smartphone Market: iPhone जैसे महंगे फोन का क्रेज भारत में खूब है लेकिन फिर भी Apple स्मार्टफोन बाजार में टॉप 5 में भी नहीं रहा. लेकिन इस बार उलटफेर हो गया है. मार्केट शेयर के मामले में साल 2025 में जनवरी से मार्च के बीच Apple टॉप 5 में एंट्री ले चुका है. एप्पल ने चीनी कंपनी Xiaomi को पीछे छोड़ दिया है. इससे पता चलता है कि Apple के प्रीमियम iPhones की मांग में तेजी आई है जबकि भारतीय बाजार पर कभी राज करने वाला Xiaomi अब छठे नंबर पर खिसक गया है. तो स्मार्टफोन बिक्री के मामले में नवंबर वन ब्रांड कौन सा है.
भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फोन बिक रहा?
- IDC के आंकड़ों के अनुसार, अब टॉप पर Vivo. ये कंपनी भी चीन की है.
- दूसरे नंबर पर Samsung है
- तीसरे पर Oppo है
- Realme चौथे पर है
- पांचवें पर Apple का नंबर आता है
- छठे पर Xiaomi है
रिसर्च कंपनी IDC का कहना है कि Apple एक ऐसा ब्रांड है जिस पर सबकी नजर होनी चाहिए, क्योंकि भारत में iPhones का औसत बिक्री मूल्य (ASP) पूरे बाजार की तुलना में तीन गुना ज्यादा है. इसका मतलब ये है कि लोग Apple के डिवाइस के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: CEIR पोर्टल की मदद से बरामद हुए 19.44 लाख चोरी हुए फोन, कोरियर से पहुंच रहे हैं घर; आप भी उठाएं फायदा
Xiaomi को क्यों लगा झटका
ToI की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi पिछले कुछ सालों से कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है. इसमें नियमों से जुड़ी दिक्कतें, टैक्स केस और लीडरशिप में बदलाव शामिल हैं. ED भी इसको लेकर कुछ जांच कर रहा है. पहले कंपनी के CEO मनु जैन ने इस्तीफा दिया था. फिर 2023 की शुरुआत में टैक्स को लेकर जांच बढ़ गई इसके बाद कई टॉप अधिकारियों ने कंपनी छोड़ी है.
Latest Stories

साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताएंगे दिग्गज, नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार; फ्री में करवाएं रजिस्ट्रेशन

एलन मस्क की Starlink भारत में लॉन्च के करीब, मिली ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम ट्रायल की मंजूरी; अब कंपनी करेगी ये काम

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर बंपर ऑफर, अमेजन पर मिल रही है 30,000 रुपये तक की छूट, बैंक ऑफर्स के साथ और सस्ता
