पहलगाम हमले के बाद सेना के नाम फ्रॉड, जालसाज मांग रहे हैं पैसे, कभी न करें डोनेट, सरकार का अलर्ट

सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की सलाह पर भारत सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक फंड बनाया है, जिसमें हर भारतीय से एक रुपये डोनेट करने की अपील की गई है. PIB ने इस दावे को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया कि यह फंड AFBCWF के लिए है, न कि सेना के आधुनिकीकरण के लिए.

सेना के नाम पर जालसाज मांग रहे हैं पैसे Image Credit: FREE PIK

Army Donation Fund Fake Viral Message: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक बैंक डिटेल में सभी देशवासियों से कम से कम एक रुपये डोनेट करने की अपील की जा रही है. इस मैसेज में कहा गया है कि अभिनेता अक्षय कुमार की सलाह पर भारत सरकार ने एक फंड बनाकर सेना के मॉडर्नाइजेशन (आधुनिकीकरण) के लिए यह कदम उठाया है. दावा किया गया है कि अगर हर भारतीय इसमें डोनेट करेगा तो भारतीय सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनने से कोई नहीं रोक सकता. इस वायरल मैसेज को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक करते हुए अलर्ट जारी किया है और इसे भ्रामक करार दिया है.

क्या है मैसेज?

इस मैसेज में कहा गया है कि पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग में एक स्पेशल फंड बनाने का फैसला लिया है. इस फंड का उपयोग सेना के आधुनिकीकरण और शहीद हुए जवानों के परिवारों पर खर्च किया जाएगा. इसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान का सैन्य बजट 36,000 करोड़ रुपये है और अगर 70 फीसदी भारतीय इसमें डोनेट करते हैं तो यह उसके बराबर हो जाएगा. इससे सेना को मजबूती मिलेगी.

देशभक्ति का दावा

लोगों की देशभक्ति को चुनौती देते हुए इस मैसेज में कहा गया है कि लोग रोजाना 100-200 रुपये खर्च कर देते हैं लेकिन जब डोनेट करने की बात आती है तो हिचकिचाते हैं. इसमें कहा गया है कि अगर देशभक्ति दिखानी है तो इस अकाउंट में डोनेट करें. सिर्फ स्टेटस लगाने, रोड जाम करने या धरना प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होगा. प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर इस मुहिम से जुड़ने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- Flipkart के नाम पर हो रहा फ्रॉड, फर्जी एजेंट बनकर लोगों से की जा रही ठगी, ऐसे करें बचाव

PIB का फैक्ट चेक

PIB ने इस मैसेज का फैक्ट चेक करते हुए इसे भ्रामक बताया है. PIB का कहना है कि इस मैसेज में जिस अकाउंट नंबर 90552010165915 (कैनरा बैंक, साउथ ब्लॉक, IFSC कोड: CNRB0019055) का जिक्र किया गया है, वह भारत सरकार का अकाउंट तो है, लेकिन इसमें आने वाला पैसा सेना के आधुनिकीकरण पर खर्च नहीं किया जाता. यह Armed Forces Battle Casualties Welfare Fund (AFBCWF) का अकाउंट नंबर है, जिसका उपयोग ऑपरेशन में घायल हुए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तुरंत राहत देने के लिए किया जाता है. इस फंड का हालिया घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह 2022 में बनाया गया था.