OnePlus Pad पर मिल रहा है 8,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, जल्दी उठाए फायदा

अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का फायदा वनप्लस के पैड के खरीदार उठा सकते हैं. सेल में अमेजन वनप्लस के पैड पर दमदार डिस्काउंट दे रहा है. जानें कितना हो सकता फायदा और क्या होगी सेल में कीमत.

इस पैड पर मिल रहा 8 हजार रुपये की छूट Image Credit: @oneplus.in

अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रहा है. ग्राहकों को इस दौरान कई प्रोडक्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट्स और ऑफर्स का फायदा मिल रहा है. उसी फेहरिस्त में वनप्लस के पैड पर अमेजन दमदार डिस्काउंट दे रहा है. वनप्लस का एंड्राइड टैबलेट खरीदने का ये बिल्कुल सही समय हो सकता है. ऑफर में अमेजन वनप्लस पैड पर 8,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दे रहा है. इससे पहले की सेल खत्म होने की तारीख आ जाए, डील का फायदा उठा लेना चाहिए.

कितनी मिल रही छूट?

वनप्लस पैड की लॉन्चिंग प्राइस 39,999 रुपये थी जिसे सेल के दौरान घटाकर 31,999 रुपये कर दी गई है. यह उन तमाम लोगों के लिए अच्छा मौका हो सकता है जो 30,000 रुपये से 32,000 रुपये तक की बजट में एक बेहतरीन एंड्रायड पैड की खोज कर रहे हैं. फिलहाल, इसकी कोई खबर नहीं है कि यह सेल प्राइस कब तक बरकरार रहने वाला है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्रेट इंडियन सेल के साथ ही वनप्लस पैड पर मिलने वाली छूट भी खत्म हो जाएगी.

क्या है वनप्लस में खास?

वनप्लस पैड, मीडियाटेक डायमेंसिटी वाले 9000 चिपसेट के साथ आता है. पैड का OS एंड्रायड 13 है. इसके अलावा वनप्लस में यूजर को 3K वाला 11.61 इंच का डिसप्ले भी मिलेगा. बता दें कि डिसप्ले IPS LCD होगा. कैमरे की बात करें तो पैड में यूजर को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा वहीं 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा भी होगा. इसमें यूजर कैमरा फ्लैश का इस्तेमाल कर 4K क्वालिटी की वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. स्टोरेज के मामले में भी वनप्लस पीछे नहीं है. पैड में 256 जीबी की स्टोरेज के साथ 12 जीबी का रैम भी मिलता है. इससे इतर पैड की सबसे खास बात इसकी बैटरी है. वनप्लस पैड में यूजर को 9510 mAh की बैटरी मिलती है जो तकरीबन 1 महीने तक चल सकती है.

Latest Stories

फर्जी चालान के नाम पर धोखाधड़ी, ठगी के लिए साइबर चोर अपनाते हैं ये तरीके, ऐसे रहें सेफ

पुराना Gmail यूजरनेम बना सिरदर्द? 2026 में Google दे रहा है बदलने का मौका! जानें कब से मिलेगी सुविधा

New Year सेल में न हो जाएं साइबर ठगी का शिकार, असली और नकली वेबसाइट की करें पहचान, ऐसे रहें सेफ

बेंगलुरु कस्टम्स की बड़ी ई-नीलामी, एक साथ बिकेंगे 175 iPhone, 21 Apple Watch समेत 227 जब्त गैजेट्स, ऐसे लगा सकते हैं बिड

फर्जी मेडिकल जांच और दवाई के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, बुजुर्गों को बना रहे निशाना; जानें कैसे रहें सेफ

क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट रहें, इन गलतियों से मिनटों में खाली हो सकता है आपका अकाउंट, इन जगहों पर यूज करना पड़ेगा भारी