Satcom को मिली बड़ी राहत, इंटरनेट पॉलिसी में DoT का बड़ा फैसला

भारत में सैटेलाइट इंटरनेट (Satcom) को लेकर बड़ी बहस चल रही थी. पारंपरिक फाइबर इंटरनेट जहां जमीन पर बिछी केबल्स से चलता है, वहीं Satcom सीधे सैटेलाइट से कनेक्टिविटी देता है. इससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाना आसान हो जाता है. TRAI ने हाल ही में शहरी Satcom यूजर्स पर ₹500 अतिरिक्त चार्ज लगाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम) ने इसे खारिज कर दिया.

सरकार का मानना है कि शहरी Satcom कनेक्शन पर अतिरिक्त टैक्स लगाने से इस सेक्टर की ग्रोथ धीमी हो सकती थी. इसके बजाय अब फोकस Digital Bharat Nidhi (पूर्व में USOF) फंड का इस्तेमाल करके ग्रामीण Satcom कनेक्शन को सब्सिडी देने पर होगा. इसका सीधा फायदा गांवों और छोटे कस्बों के यूजर्स को मिलेगा.

अगर Satcom टर्मिनल्स पर सब्सिडी दी जाती है तो न केवल इंटरनेट किफायती होगा, बल्कि Elon Musk की Starlink और दूसरी Satcom कंपनियां भारत के डिजिटल डिवाइड को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. यह फैसला इंटरनेट पॉलिसी और Digital India मिशन दोनों को नई दिशा देगा और Jio, Airtel जैसे पारंपरिक टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए नई चुनौती भी बनेगा.