लॉन्‍च हुआ Vivo V40e स्‍मार्टफोन, 50MP कैमरे से लैस इस डिवाइस की जानें प्राइस और सभी फीचर्स

Vivo V40e भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है और दोनों की कीमत अलग-अलग है. Vivo V40e 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. यह मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज रंगों में उपलब्ध है.

लॉन्च हुआ Vivo V40e Image Credit: www.vivo.com

Vivo का शानदार फोन Vivo V40e बुधवार को भारत में लॉन्च हो गया. हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC है और इसमें 80W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है. इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. यह दो रंगों और दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. यह Vivo V40 और V40 Pro फोन की श्रृंखला में शामिल हो गया है, जिसे अगस्त में लॉन्च किया गया था.

क्या है कीमत

Vivo V40e भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है और दोनों की कीमत अलग-अलग है. Vivo V40e 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. यह मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज रंगों में उपलब्ध है. आप इसे 2 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और मेनलाइन स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं.

ग्राहक हैंडसेट को फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन खरीदारी पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई या फ्लैट 10% एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. HDFC और SBI कार्ड धारकों को फ्लैट 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है.

Vivo V40e के फीचर्स

Vivo V40e में आपको 6.77 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें HDR10+ सपोर्ट और एसजीएस लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है. इसमें वेट टच फीचर भी है, जिससे गीले हाथों से भी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. Vivo V40e 4एनएम मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस है, जिसे 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटचओएस 14 के साथ आता है.

ऑप्टिक्स के लिए, वीवो V40e में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और ऑरा लाइट यूनिट के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है. फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. फोन AI इरेजर और AI फोटो एन्हांसर फीचर्स से लैस है.

हैंडसेट में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Vivo V40e डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 5G, 4G LTE, वाई-फाई, GPS, OTG, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. Vivo V40e का वजन 183 ग्राम है.