राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी से की बात, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा; दिवाली शुभकामनाओं पर प्रधानमंत्री ने दिया धन्यवाद
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की, जिसमें दोनों नेताओं ने व्यापार और रूसी तेल खरीद को लेकर चर्चा की. ट्रंप ने मोदी को महान व्यक्ति और अच्छा मित्र बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा, तो उसे भारी टैरिफ देना पड़ सकता है.

Donald Trump Narendra Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने PM मोदी से बातचीत की और दोनों नेताओं के बीच व्यापार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. ट्रंप ने मोदी को महान व्यक्ति और अच्छा दोस्त बताया. वहीं, यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है.
मोदी हैं महान व्यक्ति और सच्चे दोस्त
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि मोदी एक महान व्यक्ति हैं और वह कई वर्षों से उनके अच्छे दोस्त रहे हैं. ट्रंप ने भारत के लोगों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बने रहेंगे.
व्यापार और तेल पर केंद्रित रही बातचीत
ट्रंप ने बताया कि उनकी और मोदी की बातचीत में मुख्य रूप से ट्रेड के मुद्दे पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि दुनिया के व्यापार पर भारत और अमेरिका दोनों का बड़ा प्रभाव है. इससे पहले भी ट्रंप ने कहा था कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करना चाहिए, नहीं तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.
पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप से बातचीत के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा है, धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरी दिवाली शुभकामनाओं के लिए. इस रोशनी के त्योहार पर, हमारी दो महान लोकतंत्र दुनिया में आशा की किरण फैलाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े रहें. हालांकि उनके पोस्ट में तेल या ऊर्जा संबंधित कोई जिक्र नहीं किया गया है.
बाजार के हिसाब से होता है फैसला
ट्रंप के दावे पर भारत ने स्पष्ट किया है कि उसकी ऊर्जा खरीद के फैसले बाजार की परिस्थितियों और राष्ट्रीय सुरक्षा की जरूरतों पर आधारित होते हैं. भारत का कहना है कि सस्ती ऊर्जा उसके नागरिकों के लिए जरूरी है और यह किसी राजनीतिक झुकाव से जुड़ा नहीं है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने दी चीन को चेतावनी, 1 नवंबर से देने पड़ सकते हैं 155% टैरिफ, Xi Jinping से मुलाकात पर रहेगी नजर
टैरिफ के बीच बढ़ी कूटनीतिक खींचतान
ट्रंप ने भारतीय आयात पर 50 फीसदी तक का टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 फीसदी टैरिफ अगस्त में लागू किए गए थे. ये टैरिफ रूस से तेल खरीद पर दंड के रूप में लगाए गए. ऐसे में यह बातचीत दोनों देशों के बीच व्यापार और ऊर्जा सहयोग को लेकर अहम मानी जा रही है.
Latest Stories

ट्रंप ने दी चीन को चेतावनी, 1 नवंबर से देने पड़ सकते हैं 155% टैरिफ, Xi Jinping से मुलाकात पर रहेगी नजर

चीन पर 130% टैरिफ के बीच ट्रंप का ऑफर, राहत के लिए रखीं ये शर्तें; कहा- रिश्ता अब एक तरफा नहीं चलेगा

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस! रूस की शर्तें मानने का दबाव, पुतिन की बातों को ज्यादा तवज्जो दे रहें अमेरिकी राष्ट्रपति
