
बंद हो जाएंगे CNG ऑटो, क्या गाड़ियों पर भी है खतरा?
नई दिल्ली की सड़कों पर हरे-पीले सीएनजी ऑटोरिक्शा जल्द ही गायब हो सकते हैं दिल्ली सरकार नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति ला रही है. इसमें सीएनजी ऑटो को हटाकर इलेक्ट्रिक ऑटो को जगह देने की योजना है. राजधानी में अभी करीब एक लाख ऑटो चलते हैं. सूत्रों के अनुसार, ईवी पॉलिसी 2.0 के तहत 15 अगस्त से सीएनजी ऑटो का रजिस्ट्रेशन बंद होगा. पुराने परमिट भी सिर्फ इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए बदले जाएंगे. नए परमिट भी उसी शर्त पर मिलेंगे. हालांकि, यह फैसला अभी पक्का नहीं हुआ है. इसके अलावा 15 अगस्त से डीजल, पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले मालवाहक तीन पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी रुक जाएगा. दिल्ली की हवा को साफ करने की यह पहल नया रंग ला सकती है तो क्या है सरकार का पूरा प्लान वीडियो में समझिए.