चेन्नई की IT कंपनी की दरियादिली, कर्मचारियों को गिफ्ट की नई SUV; सैलरी में भी बंपर बढ़ोतरी!
चेन्नई की एक IT कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. इसने अपने कर्मचारियों को ब्रांड न्यू हुंडई क्रेटा एसयूवी कारें गिफ्ट की हैं. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई. कंपनी ने अपने उन 25 कर्मचारियों को क्रेटा एसयूवी दीं, जो शुरुआत से ही कंपनी के साथ हैं.
IT Company gifts Creta SUVs to employees: चेन्नई की एक IT कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस कंपनी का नाम अगिलिसियम है. इसने अपने कर्मचारियों को ब्रांड न्यू हुंडई क्रेटा एसयूवी कारें गिफ्ट की हैं. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई. यह खबर लोगों का दिल जीत रही है. दरअसल, अगिलिसियम ने अपनी कंपनी के 10 साल पूरे होने की खुशी में ये शानदार कदम उठाया.
सरप्राइज के तौर पर रखा था तोहफा
कंपनी ने अपने उन 25 कर्मचारियों को क्रेटा एसयूवी दीं, जो शुरुआत से ही कंपनी के साथ हैं. ये समारोह चेन्नई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कंपनी के ऑफिस में हुआ जहां 500 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे. इस तोहफे को सरप्राइज के तौर पर रखा गया था. इससे कर्मचारियों की खुशी और भावनाएं और भी गहरी हो गईं. इतना ही नहीं कंपनी ने सभी कर्मचारियों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी भी दी.
कंपनी ने लिंक्डइन पेज पर दी जानकारी
अगिलिसियम ने इस खास मौके की तस्वीरें और बातें अपने लिंक्डइन पेज पर शेयर कीं. कंपनी ने लिखा, “हमने अपने 10 साल के सफर को सेलिब्रेट किया. हमारे फाउंडर और सीईओ, राज बाबू, की अगुवाई में हमने उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जो 10 साल से हमारे साथ हैं. उन्हें एसयूवी कारें गिफ्ट की गईं. ये सिर्फ उनकी सेवा का सम्मान नहीं बल्कि हमारी कंपनी की उदारता की संस्कृति का प्रतीक है. जब हमारे पुराने साथी अपनी नई कारों में बैठकर निकले तो उन्होंने अपने सफर की चुनौतियों और कंपनी के साथ बिताए पलों को याद किया.

कंपनी के CEO ने क्या कहा?
सीईओ ने कहा, “हमारी सफलता की कहानी आप सबकी है. आपके बिना हम यहां नहीं होते. मैं उन लोगों को एसयूवी कारें देकर सम्मानित महसूस कर रहा, जो पहले दिन से हमारे साथ हैं. ये हमारी कृतज्ञता का छोटा सा प्रतीक है.” ये कहानी बताती है कि कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को सिर्फ काम करने वाली मशीन नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा मानती हैं. अगिलिसियम का ये कदम हर कर्मचारी के लिए प्रेरणा है और दिखाता है.
Latest Stories
इतनी सस्ती कभी नहीं मिलेगी Triumph Daytona 660! रिकॉर्ड डिस्काउंट के साथ Kawasaki Ninja को दे रही सीधी टक्कर!
2026 में फेसलिफ्ट पर है जोर! XUV700, Punch, Seltos समेत इन मॉडल का दिखेगा नया अवतार; कंपनियां क्या कर रहीं प्लान?
पहली बार Tata नहीं, MG नंबर-1! Windsor ने तोड़ा 5 साल का दबदबा, 43139 यूनिट के साथ टॉप पर
