अपनी बाइक को मानसून प्रूफ रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, रहेंगे सुरक्षित और बचेंगे पैसे

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने वाली है. ऐसे में आपको अपनी बाइक की देखभाल करनी चाहिए. इसके लिए हम आपको टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप अपनी बाइक की देखभाल कर सकते है. यहां पांच आसान टिप्स दिए गए हैं जो आपकी बाइक को मानसून में सुरक्षित रखेंगे. अपनी बाइक को बारिश से बचाने के लिए हमेशा छत के नीचे पार्क करें.

मानसून प्रूफ Image Credit: Canva

Monsoon Bike Tips: मानसून भारत के कुछ हिस्सों में समय से पहले दस्तक दे चुका है और अब बाइक को बारिश से बचाने का समय आ गया है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने वाली है. ऐसे में आपको अपनी बाइक की देखभाल करनी चाहिए. इसके लिए हम आपको टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप अपनी बाइक की देखभाल कर सकते है. यहां पांच आसान टिप्स दिए गए हैं जो आपकी बाइक को मानसून में सुरक्षित रखेंगे.

बाइक को सही जगह पार्क करें

अपनी बाइक को बारिश से बचाने के लिए हमेशा छत के नीचे पार्क करें. अगर छत न हो तो वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें. बाइक को रातभर बारिश में छोड़ने से बिजली के तार, सीट कवर और अन्य हिस्सों को नुकसान हो सकता है. बारिश का पानी टैंक या पुरानी बाइकों के कार्बोरेटर में जा सकता है. इससे बाइक स्टार्ट नहीं होगी.

टायर की जांच करें

बारिश में सुरक्षित राइडिंग के लिए टायर का सही होना बहुत जरूरी है. टायर के ग्रिप को चेक करें. टायर का हवा का दबाव बाइक के मैनुअल के अनुसार रखें. सही प्रेशर से गीली सड़कों पर बाइक की पकड़ और स्थिरता बेहतर होगी.

ब्रेक, चेन और बिजली के हिस्सों की देखभाल

बारिश चेन और अन्य हिस्सों से ग्रीस हटा देती है. चेन, थ्रोटल केबल और अन्य हिस्सों में नियमित रूप से वाटरप्रूफ ग्रीस या लुब्रिकेंट लगाएं. ब्रेक पैड की जांच करें और अगर खराब हों तो तुरंत बदलें. ब्रेक फ्लूइड लीक हो रहा हो तो उसे ठीक करें. बाइक की लाइट्स (हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर) और बिजली के तारों को चेक करें कि कहीं जंग या नुकसान तो नहीं. एयर फिल्टर को साफ करें.

बैटरी की सुरक्षा

बारिश बैटरी को खराब कर सकती है. बैटरी को अच्छे से फिट रखें और इसके टर्मिनल को साफ और जंग-मुक्त रखें. अगर बाइक लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो बैटरी डिस्कनेक्ट करें या बैटरी टेंडर का उपयोग करें.

सही इंश्योरेंस लें

भारत में बाइक का इंश्योरेंस जरूरी है. लेकिन सामान्य इंश्योरेंस में बाढ़ का नुकसान शामिल नहीं होता. बाढ़ से बचाव के लिए अतिरिक्त फ्लड कवर लें. यह थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन मानसून में यह आपकी बाइक को बाढ़ और भारी बारिश से होने वाले नुकसान से बचाएगा.