फेस्टिवल सीजन में लॉन्च हो सकती है TVS Apache RTX 300, जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स
TVS Apache RTX 300 भारत में एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है.यह बाइक त्योहारी सीजन (अगस्त-सितंबर) में लॉन्च हो सकती है.इसमें 299cc, लिक्विड-कूल्ड RTX D4 इंजन होगा, जो 35bhp पावर और 28.5Nm टॉर्क जनरेट करेगा.

TVS Apache RTX 300: स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में TVS Apache की सफलता के बाद, TVS अब जल्द ही एडवेंचर सेगमेंट में एंट्री करने वाली है. एडवेंचर बाइक्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी बाइक्स लॉन्च की हैं, जिनमें Royal Enfield Himalayan 450, KTM 390 Adventure और Hero Xpulse 200 4V शामिल हैं. बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए, TVS को अपनी आगामी बाइक से काफी उम्मीदें हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, कंपनी अपनी पहली एडवेंचर बाइक Apache RTX 300 लॉन्च करने जा रही है.
Expo में सामने आई थी तस्वीरें
इस साल की शुरुआत में, Bharat Mobility Expo में इसकी प्रोडक्शन-रेडी वर्जन की तस्वीर सामने आई, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी. हालांकि, TVS ने इस बाइक को कुछ घंटों के लिए ही प्रदर्शित किया था और फिर इसे हटा दिया गया था.
कब होगी लॉन्च
होसुर स्थित TVS कंपनी त्योहारी सीजन (अगस्त-सितंबर) में इस बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है. शुरुआत में इसका टूरिंग वेरिएंट आएगा और बाद में पूरी तरह से तैयार एडवेंचर मॉडल लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें –TATA और Honda की कारों की डीलर बिक्री गिरी, Maruti ने दिखाया कमाल
इंजन और फीचर्स
TVS Apache RTX 300 में 299cc का लिक्विड-कूल्ड RTX D4 इंजन दिया गया है, जो 9000rpm पर 35bhp की पावर और 7000rpm पर 28.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा, जिससे स्मूथ और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी. बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी आधुनिक तकनीकें दी जा सकती हैं, जो राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगी. इसके अलावा, एलईडी लाइटिंग और स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS भी इसमें शामिल हो सकते हैं, जिससे नाइट राइडिंग और सेफ्टी दोनों को मजबूती मिलेगी.
डिजाइन पर खास ध्यान
TVS ने इस बाइक के डिजाइन पर खास ध्यान दिया है. तस्वीरों से साफ है कि इसमें मजबूत सेमी-फेयरिंग, ऊंची विंडस्क्रीन और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है.इसके अलावा, स्प्लिट सीट्स के साथ स्लीक टेल सेक्शन और एडवेंचर-स्टाइल बीक भी देखने को मिलती है, जो इसे दमदार लुक देती है.
Latest Stories

टशन के लिए कार में करा लिया मॉडिफिकेशन, इंश्योरेंस कंपनियां करेंगी परेशान!

बाइक के टायर को कब बदलना चाहिए? ये 5 साइन करते हैं अलर्ट, नहीं किया तो होगा हादसा

अडानी ग्रुप ने लॉन्च किया भारत का पहला हाइड्रोजन ट्रक, छत्तीसगढ़ CM ने दिखाई हरी झंडी; जानें खासियत
