इस राज्य में बिकती हैं सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक और कारें, जानें टॉप-10 में कौन

आज इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की सब्सिडी देती है. लोग पेट्रोल, डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, इससे पैसे की बचत के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों और इलेक्ट्रिक बाइकों में कई राज्यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

टाटा पंच ईवी Image Credit: Tata

EV Sales in 2024: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, और लोग अब अधिक संख्या में EV खरीद रहे हैं. कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और उन्होंने अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कई कारण हैं, जिनमें पॉपुलेशन साइज और सब्सिडी जैसी नीतियां प्रमुख हैं. तो चलिए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के मामले में टॉप 10 राज्य कौन-कौन से हैं.

सबसे ज्यादा इन राज्यों में बिकी इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियां

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे आगे है, जहां वर्ष 2024 में 2,10,174 यूनिट्स बिकी हैं. यह देश में वर्ष 2024 में बेचे गए कुल 691,340 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का लगभग 30 फीसदी हिस्सा है. महाराष्ट्र को देश की फाइनेंशियल कैपिटल के रूप में जाना जाता है और यह ऑटो कंपनियों का प्रमुख केंद्र भी है. पुणे और औरंगाबाद में कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थित हैं. लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक का निर्माण भी पुणे में किया जाता है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां वर्ष 2024 में 1,55,454 यूनिट्स इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए हैं. कर्नाटक देश के ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब में से एक है. टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बड़ा नाम एथर एनर्जी का है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है, जहां वर्ष 2024 में 1,14,762 यूनिट्स इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए.

टॉप 10 स्टेट्सइलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियां
महाराष्ट्र2,10,174
कर्नाटक1,55,454
तमिलनाडु1,14,762
उत्तर प्रदेश 95,513
राजस्थान76,821
केरल66,854
मध्य प्रदेश 65,814
गुजरात 65,081
ओडिशा56,036
दिल्ली 31,536
(सोर्स-VAHAN)

इन राज्यों में बिकी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल (EPV) की बिक्री में भी टॉप पर है, जहां वर्ष 2024 में 15,044 यूनिट्स बिकी हैं. इसके बाद कर्नाटक दूसरे नंबर पर है, जहां 14,090 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं. तीसरे स्थान पर केरल है, जिसकी बिक्री 10,982 यूनिट्स रही, जबकि तमिलनाडु चौथे स्थान पर है, जहां 7,770 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें बिकीं. पांचवें स्थान पर उत्तर प्रदेश है, जहां वर्ष 2024 में 6,781 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं.

टॉप 10 स्टेट्सइलेक्ट्रिक कार सेल्स
महाराष्ट्र15,044 यूनिट्स
कर्नाटक14,090 यूनिट्स
केरल10,982 यूनिट्स
तमिलनाडु 7,770 यूनिट्स
उत्तर प्रदेश 6,781 यूनिट्स
दिल्ली 6,527 यूनिट्स
गुजरात 6,266 यूनिट्स
राजस्थान 6,130 यूनिट्स
आंध्र प्रदेश 4,079 यूनिट्स
हरियाणा 3,880 यूनिट्स
(सोर्स-VAHAN)