
Budget 2025: Gurcharan Das ने बताया बजट में कहां फोकस करे सरकार, ऐसे हल होगी देश की मुश्किल?
जाने-माने अर्थशास्त्री Gurcharan Das ने Money9 से खास बातचीत में बताया कि इस बजट में सरकार को किन सेक्टर पर फोकस करना चाहिए. Gurcharan Das एक बड़े ऑथर भी हैं जिन्होंने कई आर्थिक विषयों पर किताबें लिखी हैं. बता दें कि Gurcharan Das पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टीम के अहम सदस्य भी रहे हैं. बजट आने मे एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है और सरकार भी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. यहां हम आपको बजट से जुड़ी ऐसी ही अहम जानकारियां बताने जा रहे हैं.
More Videos

US Tariff Impact: अमेरिका के 50% टैरिफ से भारत के एक्सपोर्टर्स पर दबाव, GDP ग्रोथ पर हल्का असर

MoneyCentral: पीएम मोदी की SCO यात्रा, रिलायंस जियो IPO और GST अपडेट्स पर बड़ी चर्चा

Radhika Gupta on Trump & Tariff | Tariff Impact on India | भारत को नहीं है घबराने की जरूरत
