Rajesh Power Services IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रही कंपनी, कब शुरू हुई, क्या करती है और कौन मालिक
राजेश पावर ने HKRP इनोवेशन्स में निवेश किया है, जो ऊर्जा क्षेत्र के लिए कस्टमाइज्ड IT सोल्यूशंस देती है. यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, खासकर अंडरग्राउंड पावर ट्रांसमिशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर EPC स्पेस में. कंपनी डिजाइन, एडवाइजरी और कमीशनिंग जैसी एंड-टू-एंड सॉल्यूशन सर्विसेस देती है.
Rajesh Power Services का IPO सोमवार, 2 दिसंबर को लिस्ट होने जा रहा है. कंपनी का IPO 25 नवंबर को खुला. ग्रे मार्केट में कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कई निवेशकों को भले ही आईपीओ में अलॉटमेंट नहीं मिला लेकिन इसके लिस्टिंग के बाद इसमें ट्रेड किया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं ये कंपनी क्या करती है और इसका लेटेस्ट जीएमपी कितना है.
1971 में इनकॉर्पोरेट हुई राजेश पावर सर्विसेज राज्य ट्रांसमिशन और वितरण कंपनियों, निजी यूटिलिटीज और इंडस्ट्रीज को एडवाइजरी सर्विस देने का काम करती है. यह कंपनी पावर सेक्टर के रिन्युएबल और नॉन-रिन्युएबल दोनों क्षेत्रों में सेवाएं देती हैं.
राजेश पावर ने HKRP इनोवेशन्स में निवेश किया है, जो ऊर्जा क्षेत्र के लिए कस्टमाइज्ड IT सोल्यूशंस देती है. यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, खासकर अंडरग्राउंड पावर ट्रांसमिशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर EPC स्पेस में. कंपनी डिजाइन, एडवाइजरी और कमीशनिंग जैसी एंड-टू-एंड सॉल्यूशन सर्विसेस देती है. यह ऑपरेशन्स और मेंटेनेंस सेवाओं, केबल टेस्टिंग, और फॉल्ट लोकेशन जैसे यूटिलिटी सेवाओं में भी काम करती है.
कौन चला रहा है कंपनी?
इस कंपनी को रामचंद्र पांचाल, बलदेवभाई पटेल और मुकेशभाई बी पटेल ने मिलकर शुरू किया था. ये तीनों अब इस दुनिया में नहीं हैं. फिलहाल इस कंपनी के सीईओ उत्सव पांचाल हैं और कुरंग पांचाल और राजेंद्र पटेल निदेशक हैं.
IPO को कितना मिला सब्सक्रिप्शन

यह भी पढ़ें: Video call से पुलिस कर सकती है गिरफ्तार! जानें गृह मंत्रालय ने क्या कहा
Rajesh Power Services IPO GMP
राजेश पावर सर्विसेस के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 1:32 बजे तक 140 रुपये दर्ज किया गया है. इसके प्राइस बैंड 335 के अनुसार इसकी अनुमानित लिस्टिंग 475 रुपये हो सकती है. इसका मतलब इस आईपीओ की लिस्टिंग से 41.79 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
