Virtual Galaxy IPO: 231 गुना तूफानी सब्सक्रिप्शन, GMP भी ताबड़तोड़, मिल सकता है तगड़ा लिस्टिंग गेन
आईटी कंपनी वर्चुअल गैलेक्सी का आईपीओ बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया. तीन दिन के भीतर इस आईपीओ को 231 गुना से ज्यादा का तूफानी सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी GMP लगातार बढ़ता जा रहा है.

Virtual Galaxy की SME कैटेगरी में लिस्टिंग होनी है. कंपनी ने लिस्टिंग के लिए लाए गए आईपीओ के तहत महज 93.29 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कुल 65.70 लाख शेयर जारी किए जाने हैं. कंपनी को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी बुधवार 14 मई तक 231.45 गुना ज्यादा 3,23,807 आवेदन मिल चुके हैं, जिनमें 1,01,69,89,000 की बोली लगाई गई है. इस तरह निवेशक 93.29 करोड़ रुपये की दरकार के सामने वर्चुअल गैलेक्सी को 14,441.24 करोड़ रुपये देने को तैयार हैं. हालांकि, नियमों के मुताबिक कंपनी सिर्फ तय रकम ही जुटा सकती है.
GMP में तगड़ी तेजी
Virtual Galaxy Infotech IPO का इश्यू प्राइस 142 रुपये है. 9 मई को IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होने पर इसका जीएमपी 9 रुपये रहा. लेकिन, इसके बाद जैसे-जैसे सब्सक्रिप्शन बढ़ता गया, जीएमपी भी बढ़ता गया. Investorgain के मुताबिक Virtual Galaxy Infotech SME IPO का जीएमपी 87 रुपये हो गया है. इस तरह 142 रुपये के अपर प्राइस बैंड को अगर इश्यू प्राइस मान लिया जाए, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 229 रुपये बनती है. इस तरह प्रति शेयर 61.27% फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कब अलॉट होंगे शेयर?
तय शेड्यूल के हिसाब से वर्चुअल गैलेक्स इन्फोटेक आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 15 मई को होना है. इसके बाद NSE SME पर 19 मई को इसकी लिस्टिंग होनी है.
क्या करती है कंपनी?
सितंबर 1997 में कॉर्पोरेट के तौर पर स्थापित हुई Virtual Galaxy Infotech Limited यानी VGIL एक IT services और कंसल्टिंग फर्म है. इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के नागपुर में है. कंपनी बैंकिंग और फाइनेंस, ईआरपी, ई-गवर्नमेंट, वेब सर्विसेज, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डाटा, आईओटी और सिस्टम इंटीग्रेशन सहित कई क्षेत्रों में इनोवेटिव सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और सर्विसेज देती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Adcounty Media vs Neetu Yoshi IPO: सब्सक्रिप्शन की बारिश के बीच GMP हुआ रॉकेट, लिस्टिंग इस दिन

Shadowfax का IPO धमाका! गुपचुप दाखिल किया ₹2,500 करोड़ का DRHP, 3 और कंपनियां भी लाइन में

हीरो मोटर्स ने दोबारा दाखिल किया IPO का प्लान, जुटाएगी 1200 करोड़ रुपये, शेयरों में गिरावट
