पैसों से भरी रखें जेब, लीज पर ऑफिस स्पेस देने वाली ये कंपनी ला रही है IPO, 4.37 करोड़ का है OFS
कमाई के लिए जल्द ही एक और आईपीओ मार्केट में दस्तक देने वाला है, जिसका नाम WeWork India IPO है. इसमें पूरी तरह से ओएफएस होंगे. तो क्या करती है कंपनी, कैसी है वित्तीय स्थिति जानिए पूरी डिटेल.

WeWork India IPO: आईपीओ के जरिए पैसा कमाने वालों के लिए एक और मौका है. जल्द ही बेंग्लुरु की एक कंपनी अपना आईपीओ लाने वाली है. यह कंपनी लीज पर ऑफिस स्पेस मुहैया कराने का काम करती है. इसका नाम वीवर्क इंडिया है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटरी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. आईपीओ में 4.37 करोड़ इक्विटी शेयरों के पूरे ऑफर-फॉर-सेल होंगे, हालांकि अभी तक कंपनी ने इश्यू की कुल वैल्यू का खुलासा नहीं किया है.
DRHP डेटा के अनुसार आईपीओ में 4,37,53,952 तक या लगभग 4.37 करोड़ इक्विटी शेयरों के ओएफएस होंगे. इसमें प्रति शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू है. इस आईपीओ में कोई नया इश्यू नहीं होगा. चूंकि ये ओएफएस आधारित आईपीओ होगा, इसलिए पब्लिक इश्यू से जुटाई गई रकम फर्म में स्टेकहोल्डिंग बेचने वाले प्रमोटरों के पास जाएगी. आईपीओ में एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी और 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड शामिल है. एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी जहां 3.34 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहा है, वहीं 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड1.02 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे.
कौन होगा बुक लीड मैनेजर?
जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार की भूमिका में है.
यह भी पढ़ें: भारतीय iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा ये नया AI फीचर, टिम कुक ने किया ऐलान
कैसी है वित्तीय स्थिति?
वित्तीय वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में WeWork इंडिया का मुनाफा 174.13 करोड़ रुपये था, जबकि 2023-24 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में इसे 135.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, 2021-12 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का घाटा 642.99 करोड़ रुपये था. 2024-25 वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक कंपनी की कुल आय 960.76 करोड़ रुपये थी.
Latest Stories

Solarworld Energy IPO: ₹490 करोड़ का इश्यू 23 सितंबर से, जानें क्या है प्राइस बैंड

GK Energy vs Saatvik vs Siddhi: इन 2 IPO के GMP दे रहे मुनाफे का इशारा, एक का नहीं खुला खाता, जानें कौन सबसे दमदार

Airfloa IPO Listing: रेल से डिफेंस तक… कंपनी ने दिखाई ताकत, धुआंधार लिस्टिंग; जानें कितना हुआ मुनाफा?
