स्वतंत्रता दिवस पर HDFC MF का बड़ा कदम, लॉन्च किया Barni Se Azadi का 5वां संस्करण; गांव-गांव तक पहुंचेगा निवेश का संदेश

HDFC Mutual Fund ने स्वतंत्रता दिवस पर 'BarniSeAzadi' अभियान के 5वें संस्करण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य महिलाओं को पारंपरिक बचत से आगे बढ़कर निवेश के जरिए वित्तीय स्वतंत्रता दिलाना है. "सपने करो आजाद" कैंपेन फिल्म में एक युवती की प्रेरणादायक कहानी दिखाई गई है, जो एसआईपी के जरिए अपनी मां के अधूरे सपने पूरे करती है.

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड Image Credit: money9live.com

Barni Se Azadi 5th Edition: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउसों में से एक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने देशवासियों को सौगात दी है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक (इनवेस्टमेंट मैनेजर), एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘Barni Se Azadi’ अभियान के 5वें संस्करण की शुरुआत की घोषणा की है. यह पहल महिलाओं को पारंपरिक बचत के तरीकों से आगे बढ़ाकर निवेश के जरिए वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है.

“सपने करो आजाद” इस साल की कैंपेन फिल्म

इस साल की कैंपेन फिल्म “सपने करो आजाद” है. इस फिल्म में एक युवती की प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी मां को पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जार में पैसे छुपाकर रखते देखती है. मां की मेहनत और त्याग से प्रेरणा लेकर वह एक नया रास्ता चुनती है.

वह SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश करती है और अपनी मां के एक बुटीक खोलने के अधूरे सपने को पूरा करती है. यह कहानी इस बात पर जोर देती है कि सच्ची आजादी सिर्फ पैसे बचाने से नहीं, बल्कि रणनीतिक निवेश (strategic investing) के जरिए सपनों को साकार करने से मिलती है.

सामाजिक आंदोलन बन चुका है अभियान

अभियान के शुभारंभ के मौके पर बोलते हुए एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत ने कहा, “पिछले चार वर्षों में ‘बरनी से आजादी’ अभियान एक सामाजिक आंदोलन में विकसित हुआ है, जो ट्रेडिशनल सेविंग हैबिट (पारंपरिक बचत आदत) से आजादी का प्रतीक है, जो अक्सर वेल्थ क्रिएशन (धन सृजन) को सीमित करती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष में लॉन्च किए गए इस अभियान में, हमने बरनी (पारंपरिक सेविंग के तरीके यानी मर्तबान) को बदलाव के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में फिर से परिभाषित किया, जो भारत भर में महिलाओं को इन्फॉर्म्ड, लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के माध्यम से फाइनेंशियल फ्रीडम (वित्तीय स्वतंत्रता) प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है. कहने की जरूरत नहीं है कि सच्ची वित्तीय आजादी तब मिलती है जब आपका पैसा आपकी तरह ही कड़ी मेहनत करता है.”

79 नुक्कड़ नाटकों के जरिए पहुंचेगा संदेश

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर HDFC म्यूचुअल फंड देशभर के 79 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करेगा, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं तक निवेश का महत्व पहुंचाया जा सके. ‘Barni Se Azadi’ की गति को आगे बढ़ाते हुए, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट लैंडस्केप के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए समर्पित है, जहां हर महिला सीख सके, आगे बढ़ सके और समृद्ध हो सके.