SIP की दुनिया के महारथी हैं SBI MF के ये टॉप 5 प्लान! महज 10 साल में 20% तक का तगड़ा रिटर्न; देखें लिस्ट

SBI म्यूचुअल फंड के ये टॉप 5 SIP प्लान उन निवेशकों के लिए शानदार ऑप्शन हैं, जो लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं. चाहे आप टेक्नोलॉजी, स्मॉल-कैप, सरकारी कंपनी, या हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करना चाहें, इन फंड्स ने पिछले 10 सालों में शानदार प्रदर्शन किया है.

SIP की दुनियां के महारथी है SBI MF के ये टॉप 5 प्लान Image Credit: SBI Mutual Fund

SBI Mutual Fund SIP: SBI म्यूचुअल फंड भारत का एक बड़ा और भरोसेमंद म्यूचुअल फंड हाउस है. यह 125 से ज्यादा स्कीम चलाता है, जिनमें इक्विटी, डेट और हाइब्रिड जैसे अलग-अलग प्रकार शामिल हैं. अगर आप लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं, तो SIP एक शानदार तरीका है. SIP से आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश कर सकते हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव से फायदा उठा सकते हैं. पिछले 10 सालों में SBI के कई SIP प्लान ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं.

हमने SBI म्यूचुअल फंड के 5 ऐसे डायरेक्ट प्लान चुने हैं, जिन्होंने पिछले 10 सालों में SIP पर 19 फीसदी से 20.58 फीसदी तक का सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है. अगर आपने इनमें हर महीने 10 हजार रुपये का SIP किया होता, तो आपका पैसा 32 लाख से 35 लाख तक बढ़ गया होता. अगर आपने लंप सम निवेश किया होता तो 12 फीसदी से 19 फीसदी तक रिटर्न मिलता.

SIP क्यों है बेहतर?

SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बाजार के सही समय का इंतजार नहीं करना पड़ता. हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करने से आपका पैसा बाजार के उतार-चढ़ाव में संतुलित रहता है. इसे रुपये कॉस्ट एवरेजिंग कहते हैं. इससे आप कम कीमत पर ज्यादा यूनिट खरीद सकते हैं जब बाजार नीचे हो, और ज्यादा कीमत पर कम यूनिट जब बाजार ऊपर हो. लंबे समय में यह तरीका आपके निवेश को बढ़ाने और अनुशासित ढंग से पैसा जोड़ने में मदद करता है. यहां हम आपको SBI के 5 ऐसे फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं.

SBI टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड (SBI Technology Opportunities Fund)

यह फंड टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों में निवेश करता है, जो तेजी से बढ़ रहा है. इसने पिछले 10 सालों में SIP पर 20.59 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. यानी अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करते, तो आपका पैसा 35.5 लाख रुपये हो गया होता. अगर आपने 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किए होते, तो 17.80 फीसदी रिटर्न के साथ वह 5.1 लाख रुपये बन गया होता. यह फंड उन लोगों के लिए अच्छा है, जो टेक्नोलॉजी सेक्टर पर भरोसा करते हैं.

SBI कॉन्ट्रा फंड (SBI Contra Fund)

यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है, जो अभी कम कीमत पर हैं लेकिन भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. इसने 10 सालों में SIP पर 20.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 10 हजार रुपये का मासिक SIP 35 लाख रुपये बन गया होता. एकमुश्त निवेश पर 16.91 फीसदी रिटर्न मिला, जिससे 1 लाख रुपये 48 लाख रुपये बन गए.

एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund)

यह फंड छोटी लेकिन तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में पैसा लगाता है. इसने 10 सालों में SIP पर 19.93 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी 10 हजार रुपये का मासिक SIP 35 लाख रुपये बन गया. एकमुश्त निवेश पर 19.38 फीसदी रिटर्न मिला, जिससे 1 लाख रुपये 5.88 लाख रुपये बन गए. स्मॉल-कैप फंड में जोखिम ज्यादा होता है, लेकिन लंबे समय में यह अच्छा रिटर्न दे सकता है.

एसबीआई पीएसयू फंड (SBI PSU Fund)

यह फंड सरकारी कंपनियों (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में निवेश करता है. इसने 10 सालों में SIP पर 19.63 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी 10 हजार रुपये का मासिक SIP 34 लाख रुपये बन गया. एकमुश्त निवेश पर 14.74 फीसदी रिटर्न मिला, जिससे 1 लाख रुपये 3.96 लाख रुपये बन गए.

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉर्चुनिटीज फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund)

यह फंड हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर की कंपनियों में निवेश करता है. इसने 10 सालों में SIP पर 19.14 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी 10 हजार रुपये का मासिक SIP 32.64 लाख रुपये बन गया. एकमुश्त निवेश पर 12.25 फीसदी रिटर्न मिला, जिससे 1 लाख रुपये 3.18 लाख रुपये बन गए. पिछले रिटर्न का मतलब यह नहीं कि भविष्य में भी वैसा ही रिटर्न मिलेगा. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिम के अधीन होता है.

डेटा सोर्स: Groww

ये भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें