केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 7वें वेतन आयोग के अंतिम DA में होगी बंपर बढ़ोतरी; 58 फीसदी होगा महंगाई भत्ता!

जुलाई 2025 में 7वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाला अंतिम महंगाई भत्ता (DA) 3 फीसदी तक बढ़ सकता है. अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स में लगातार दूसरे महीने तेजी आई है जिससे DA में बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ी है. फिलहाल DA 55 प्रतिशत है जो जुलाई से 58 प्रतिशत हो सकता है. महंगाई दर भले ही थोड़ी घटी हो, लेकिन खाने-पीने, ईंधन और वस्त्रों के दाम बढ़ने से इंडेक्स में इजाफा हुआ है.

जुलाई 2025 में 7वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाला अंतिम महंगाई भत्ता (DA) 3 फीसदी की बृद्धि Image Credit: Canva/ Money9

Dearness Allowance: केंद्र कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाली महंगाई भत्ते में शानदार बढ़ोतरी की उम्मीद है. जुलाई में मिलने वाला यह भत्ता 7 वें वेतन आयोग का अंतिम महंगाई भत्ता होगा क्योंकि इस वेतन आयोग की डेडलाइन 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है. इसी साल जनवरी में सरकार ने केवल 2 फीसदी महंगाई भत्ता दिया था लेकिन इसबार कर्मचारियों को उम्मीद है कि यह 3 फीसदी होगा. इस उम्मीद को अप्रैल 2025 में इंडस्ट्रियल लेबर के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी AICPI-IW में 0.5 अंकों की तेजी ने बल दिया है.

अक्टूबर या नवंबर में हो सकती है घोषणा

जुलाई 2025 से लागू होने वाले DA हाइक की आधिकारिक घोषणा अकसर दिवाली के आसपास यानी अक्टूबर या नवंबर में होती है. फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक, अगर अनुमान के मुताबिक 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो यह 58 प्रतिशत हो जाएगा. चूंकि यह 7वें वेतन आयोग का आखिरी हाइक है, इसलिए कर्मचारी ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.

लगातार दूसरे महीने AICPI-IW में तेजी

अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स 143.5 पर पहुंच गया, जो मार्च में 143.0 था. इससे पहले जनवरी और फरवरी में गिरावट दर्ज की गई थी. मार्च में इंडेक्स 0.2 अंक और अप्रैल में 0.5 अंक बढ़ा है. यह लगातार दूसरा महीना है जब इसमें इजाफा हुआ है, जिससे जुलाई के DA में बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है और अगर मई और जून के आंकड़े भी इसी तरह बेहतर रहे, तो कुल बढ़ोतरी 3 प्रतिशत तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, 1 जुलाई से Axis Bank बढ़ाएगा ट्रांजैक्शन चार्ज; RBI के नए नियम लागू

इंडेक्स में क्यों आया उछाल

AICPI-IW में उछाल की एक मुख्य वजह खाने पीने की चीजों, कपड़े जूतों, ईंधन और तंबाकू प्रोडक्ट की कीमतों में इजाफा है. अप्रैल में फूड इंडेक्स 146.2 से बढ़कर 146.5, कपड़े जूतों का इंडेक्स 149.4 से बढ़कर 150.4, ईंधन और लाइट का इंडेक्स 148.5 से बढ़कर 153.4 और तंबाकू व नशे के उत्पादों का इंडेक्स 164.8 से बढ़कर 165.8 पर पहुंच गया है.

अप्रैल में 2.94 प्रतिशत रही महंगाई दर

अप्रैल 2025 में वार्षिक महंगाई दर 2.94 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च के मुकाबले थोड़ी कम रही है. पिछले साल अप्रैल 2024 में यह दर 3.87 प्रतिशत थी. हालांकि AICPI-IW के आंकड़े इससे अलग हैं और यही DA हाइक का आधार बनते हैं. इन आंकड़ों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाला श्रम ब्यूरो 88 प्रमुख औद्योगिक केंद्रों से डेटा लेकर हर महीने जारी करता है.