फूलों से नहीं, फाइनेंशियल प्लानिंग से पापा को करें खुश ; रिटायरमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इस फादर्स डे पर सबसे बड़ा तोहफा हो सकता है आपके पापा के रिटायरमेंट को सुरक्षित बनाना. केवल शुभकामना संदेश या गिफ्ट देने से ज्यादा जरूरी है कि हम उनकी सेहत, आमदनी और वित्तीय सुरक्षा के लिए योजना बनाएं. हेल्थ इंश्योरेंस, पेंशन प्लान और क्रिटिकल इलनेस कवर जैसे उपाय उन्हें सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन जीने में मदद करते हैं.

विवेक जैन: फादर्स डे पर पापा को ग्रीटिंग भेजना या छोटा सा गिफ्ट देना आम बात है. लेकिन इस बार कुछ खास करें. उन्हें दें एक ऐसा तोहफा जो उनके रिटायरमेंट के सालों को सुरक्षित बनाए. जब उम्र बढ़ती है, तो जरूरत होती है वित्तीय सुरक्षा, अच्छी सेहत की गारंटी और मन की शांति की. ऐसे में बेटों-बेटियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने पिता की ‘दूसरी पारी’ को आसान और सशक्त बनाएं.
हेल्थ इंश्योरेंस है पहला जरूरी कदम
भारत में हर साल मेडिकल खर्चों में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में पापा के लिए एक मजबूत हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी है, खासकर अगर वे 50-70 की उम्र के बीच हैं. उन्हें ऐसी पॉलिसी दें जिसमें प्री-एक्सिस्टिंग बीमारियों का कवर हो, और जो कम से कम 20-25 लाख रुपये तक का कवरेज देती हो. मल्टी-ईयर पॉलिसी चुनना फायदेमंद रहेगा क्योंकि इससे प्रीमियम फिक्स हो जाता है और टैक्स बचत भी होती है.
रिटायरमेंट प्लानिंग से मिलेगी स्थायी आमदनी
पेंशन पॉलिसी या ULPP (यूनिट लिंक्ड पेंशन प्लान) आपके पापा की रिटायरमेंट इनकम को स्थिर बनाए रखने में मदद कर सकती है. इस पॉलिसी में पैसा इक्विटी और डेब्ट में लगाया जाता है और मैच्योरिटी पर 60 फीसदी तक पैसा टैक्स फ्री निकाला जा सकता है. बाकी से पेंशन के लिए एन्युटी खरीदी जा सकती है. जो पापा अभी रिटायर नहीं हुए हैं, उनके लिए यह प्लान और भी बेहतर विकल्प है.
ये भी पढ़ें- बजाज फाइनेंस ने FD पर 0.60 फीसदी ब्याज दर घटाया, वरिष्ठ नागरिकों के एक्स्ट्रा ब्याज में भी कटौती
क्रिटिकल बीमा और हॉस्पिटल कैश का लाभ लें
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है. क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी, कैंसर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों के लिए एकमुश्त राशि देती है. इसके साथ ही हॉस्पिटल कैश राइडर को जोड़ें, जो अस्पताल में भर्ती होने पर रोजाना निश्चित रकम देता है. यह यात्रा, भोजन और इनकम लॉस जैसे खर्चों को कवर करने में मदद करता है.
लॉन्ग टर्म सुरक्षा के लिए मजबूत निवेश रणनीति बनाएं
अब जब लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ गई है, तो 20-30 साल के पोस्ट रिटायरमेंट जीवन को भी प्लान करना जरूरी है. इसके लिए हेल्थ इंश्योरेंस के साथ-साथ मिक्स्ड इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनाना समझदारी होगी, जिससे मेडिकल खर्च और ब्याज दर में गिरावट जैसी चुनौतियों से निपटा जा सके. फादर्स डे पर पिता को सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि एक सुरक्षित भविष्य भी दें. इन वित्तीय टिप्स को अपनाकर आप उनके रिटायरमेंट को आसान और खुशहाल बना सकते हैं.
(लेखक पॉलिसीबाजार में सीबीओ-लाइफ इंश्योरेंस हैं. प्रकाशित विचार उनके निजी हैं)
Latest Stories

अब ऑनलाइन भरिए ITR-3 फॉर्म, शेयर बाजार, क्रिप्टो और बिजनेस से कमाई करने वालों को फायदा

सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस के नाम पर वसूले 9,000 करोड़, इस बैंक की सबसे ज्यादा कमाई; देखें पूरी लिस्ट

e-Aadhaar ऐप लॉन्च, अब फोटोकॉपी की जरूरत नहीं; जल्द आएगा नया QR कोड सिस्टम
