इस कंपनी को मिला रेलवे से 10 करोड़ का ऑर्डर, भाव 35 रुपये से कम, रखें नजर!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसका भाव 35 रुपये से कम है. इस कंपनी को रेलवे से 10 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. जिसके बाद ये शेयर चर्चा में आ गया है. करेंट में शेयर अपने 52-वीक हाई से 61 फीसदी नीचे ट्रे़ड कर रहा है. आइए इस शेयर को जानते हैं.

Abha Power and Steelको रेलवे से मिला ऑर्डर. Image Credit: Canva

Abha Power and Steel Share Price: 17 अप्रैल के कारोबारी दिन एक कंपनी चर्चा में रही थी. ये कंपनी स्टील सेक्टर की एक छोटी कंपनी है. जिसका नाम Abha Power and Steel Limited (APSL) है. कंपनी ने भारतीय रेलवे से 10.04 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की घोषणा की. इसके शेयरों की कीमत 50 रुपये से कम है. जिसके बाद निवेशकों को लगता है कि इसमें कुछ पॉजिटिव सेंटीमेट हो सकता है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि भारतीय रेलवे से 5.75 करोड़ रुपए का डायरेक्ट ऑर्डर मिला है. इसके साथ ही कुछ प्राइवेट ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) से भी 4.29 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. जो आगे चलकर रेलवे को सप्लाई करेंगे. इस तरह कुल ऑर्डर वैल्यू 10.04 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

सोर्स-NSE

Abha Power and Steel Limited के शेयरों की चाल

गुरुवार को APSL के शेयर की शुरुआत 31.50 रुपये पर हुई, जो प्रीवियस क्लोजिंग के मुकाबले लगभग बराबर था. हालांकि दिन के कारोबार में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और शेयर 31.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. अभी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 61 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

कंपनी का प्रोफाइल

Abha Power and Steel Limited स्टील, सीमेंट, माइनिंग, पावर और इंजीनियरिंग सेक्टर्स में अपने प्रोडक्ट का न्युफैक्चरिंग करती है.

अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी

कंपनी ने देश में मजबूत मौजूदगी के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी पकड़ बना ली है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को 6 से ज्यादा देशों में सप्लाई कर रही है, जिनमें UAE, कतर, जर्मनी, कनाडा, इटली, नीदरलैंड और नेपाल जैसे देश शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- 366 रुपये वाले IPO ने किया धमाका, 1100 के पार पहुंचा शेयर, अब नए एक्विजिशन से फोकस में स्‍टॉक

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 51.75 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की 54.70 करोड़ रुपये से 5 फीसदी कम है.

हालांकि, मुनाफा में 170 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली – FY23 में 1.40 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 3.78 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.