Airtel, ITC, KFin Tech, JSW Infra, Paras Defense; इन शेयरों को प्रमोटर्स की बिकवाली का डर नहीं?
मई में प्रमोटर्स, बड़े निवेशकों ने 43,400 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं जोकि ज्यादातर ब्लॉक डील के जरिए हुए हैं. गौरतलब है कि ये बिकवाली तब हुई है जब मई में FIIs और DIIs ने बड़ी खरीदारी की है. मई में फॉरेन इन्वेस्टर और DIIs ने मिलाकर करीब 80,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. साथ ही मई में 1.7 फीसदी के उछाल को मिलाकर बाजार तीन महीने में करीब 11.5 फीसदी चढ़ चुका है. तो क्या बाजार की तेजी और FIIs, DIIs की खरीदारी को प्रमोटर्स, बड़े निवेशक बिकवाली के मौके के रूप में देख रहे हैं? आखिर क्यों बेच रहे प्रमोटर्स और बड़े निवेशक? कैसा है प्रमोटर्स और बड़े निवेशकों की बिकवाली वाले शेयरों का प्रदर्शन? और क्या इन शेयरों में डिस्काउंट पर ब्लॉक डील होने पर खरीदारी करनी चाहिए? जानिए Stock Market Today की Co-Founder, VLA Ambala से Hot Stocks के इस स्पेशल वीडियो में..
More Videos
Kaynes Tech, Yes Bank, HUL, ICICI Prudentail AMC, Nifty Midcap, Nifty Smallcap पर खास बातचीत ?
Sanjay Kathuria Podcast: क्या अगले साल बाजार में बनेगी छप्परफाड़ कमाई?
Suzlon, Tata Steel, Adani Power, IndiGo पर क्या है Brokerage Firm Morgan Stanley, HSBC की राय?




