कमाल के हैं ये 4 छुटकू स्टॉक्स, 5 साल में दे चुके हैं 401% तक रिटर्न; IT-साइबर सिक्योरिटी, इंफ्रा से है नाता

10 दिसंबर 2025 को चार छोटी लेकिन तेजी से बढ़ती कंपनियों ने नए ऑर्डर और कॉन्ट्रैक्ट मिलने की घोषणा की, जिसके बाद इन कंपनियों की कारोबारी रफ्तार पर खास फोकस बढ़ गया. दिलचस्प बात यह है कि ये ऑर्डर अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़े हैं. इनमें IT सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस कंपनी को कौन-सा काम मिला है और क्या है कंपनी के शेयर का हाल.

4 माइक्रोकैप कंपनियां ने दिए शानदार रिटर्न Image Credit: Getty image

साल 2025 के आखिरी महीनों में माइक्रोकैप स्पेस में लगातार हलचल देखने को मिल रही है. 10 दिसंबर 2025 को चार छोटी लेकिन तेजी से बढ़ती कंपनियों ने नए ऑर्डर और कॉन्ट्रैक्ट मिलने की घोषणा की, जिसके बाद इन कंपनियों की कारोबारी रफ्तार पर खास फोकस बढ़ गया. दिलचस्प बात यह है कि ये ऑर्डर अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़े हैं. इनमें IT सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन शामिल हैं, जो बताता है कि मौजूदा समय में कई उद्योगों में डिमांड मजबूत बनी हुई है. इन अपडेट्स से कंपनियों की फ्यूचर की इनकम, बिजनेस विजिबिलिटी और उनके ग्रोथ ट्रैक को लेकर निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस कंपनी को कौन-सा काम मिला है और क्या है कंपनी के शेयर का हाल.

Atishay Limited

Atishay Limited को The Nagaur Central Cooperative Bank Limited से नया ऑर्डर मिला है, जिसके तहत PACS के लिए माइक्रो एटीएम डिवाइस की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और बाद की सर्विसिंग शामिल है. इस पूरे प्रोजेक्ट का मूल्य 78.631 लाख रुपये है और इसे 8 जनवरी 2026 तक पूरा करना है. 1989 में स्थापित Atishay Limited लंबे समय से ई-गवर्नेंस, डेटा डिजिटाइजेशन, आधार आधारित सेवाओं और फिनटेक सॉल्यूशंस से जुड़ी सरकारी परियोजनाओं पर काम करती रही है. यह नया ऑर्डर कंपनी के बैंकिंग और फिनटेक सर्विस पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है.

क्या है शेयर का हाल?

Atishay Limited का गुरुवार यानी 11 दिसंबर को मार्केट कैप 208 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का शेयर 185.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया और 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 4.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. तीन महीने में शेयर ने 44.71 फीसदी रिटर्न दिया है. छह महीने में शेयर ने 30.31 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि एक साल में इसमें 22.55 फीसदी की गिरावट रही. वहीं पांच साल में कंपनी के शेयर ने 401.21 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52-वीक हाई 249.90 रुपये और 52-वीक लो 117 रुपये रहा. कंपनी का ROE 15.55 फीसदी है, जबकि P/E रेशियो 26.07 है और P/B रेशियो 4.06 है.

Meta Infotech Limited

Meta Infotech Limited ने बताया है कि उसे क्लाउड-बेस्ड सिक्योरिटी, सपोर्ट सर्विसेज और मॉनिटरिंग सब्सक्रिप्शन के लिए नए और रिन्यूअल ऑर्डर मिले हैं, जिनका कुल मूल्य 101.92 लाख रुपये है. 1998 में स्थापित यह कंपनी साइबर सिक्योरिटी पर केंद्रित है और IT इंफ्रास्ट्रक्चर व सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स की सप्लाई के साथ सर्विस सपोर्ट भी प्रदान करती है. लगातार मिल रहे ऐसे रिन्यूअल ऑर्डर बताते हैं कि ग्राहकों का भरोसा बना हुआ है और डिजिटल सुरक्षा की मांग मजबूत होती जा रही है.

कैसा है कंपनी का फंडामेंटल?

11 दिसंबर को कंपनी का शेयर 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 114 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. एक हफ्ते में शेयर में 15.56 फीसदी की गिरावट रही. एक महीने में इसमें 19.15 फीसदी गिरावट दर्ज हुई. एक साल में कंपनी के शेयर में 49.33 फीसदी की गिरावट रही. वहीं पांच साल में भी इसमें 49.33 फीसदी की गिरावट दिखी.

कंपनी का मार्केट कैप 217 करोड़ रुपये है. कंपनी का 52-वीक हाई 250 रुपये और 52-वीक लो 109.25 रुपये रहा. कंपनी का ROE 18.54 फीसदी है. P/E रेशियो 14.97 है और P/B रेशियो 3.36 है.

Globe Civil Projects Limited

Globe Civil Projects Limited को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, द्वारका कैंपस में एक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का काम मिला है. यह 2.37 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, जिसमें फ्लोरिंग, लाइटिंग और अन्य फिक्स्चर इंस्टॉलेशन शामिल हैं. खास बात यह है कि पूरा काम 45 दिनों के भीतर पूरा करना होगा. 2002 में स्थापित यह EPC कंपनी देशभर में ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक, कमर्शियल बिल्डिंग्स और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इतनी सख्त टाइमलाइन वाला यह प्रोजेक्ट कंपनी की एक्सीक्यूशन क्षमता और मार्केट विश्वसनीयता को और मजबूत करता है.

कंपनी के शेयर का हाल

11 दिसंबर को कंपनी के शेयर में 1.38 फीसदी गिरावट रही और यह 61.34 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. एक हफ्ते में शेयर में 7.05 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. एक महीने में 12.62 फीसदी की गिरावट रही. छह महीने में शेयर 32.06 फीसदी गिरा, और पांच साल में भी इसमें 32.06 फीसदी की गिरावट रही. कंपनी का मार्केट कैप 371 करोड़ रुपये है. कंपनी का P/E रेशियो 15.41 है, जबकि P/B रेशियो 1.65 है.

Desco Infratech Limited

Desco Infratech Limited को Gujarat Gas Limited से 9.38 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इस नए कॉन्ट्रैक्ट के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक 370 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है, जो इसकी बिजनेस स्ट्रॉन्ग विजिबिलिटी को दिखाती है. 2011 में स्थापित Desco Infratech शहरों में गैस, पानी, पावर और सोलर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. Gujarat Gas जैसे बड़े ग्राहक से मिला यह ऑर्डर कंपनी की मार्केट पोजिशन को और मजबूत करता है.

क्या है कंपनी के शेयर का हाल?

Desco Infratech के शेयर में 11 दिसंबर को 0.48 फीसदी की गिरावट रही और यह 209 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. एक हफ्ते में शेयर में 0.48 फीसदी की गिरावट रही. छह महीने में शेयर 9.91 फीसदी गिरा. वहीं एक साल में कंपनी के शेयर ने 30.63 फीसदी रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट कैप 161 करोड़ रुपये है. कंपनी का 52-वीक हाई 293.65 रुपये और 52-वीक लो 160 रुपये रहा. कंपनी का ROE 19.52 फीसदी है. P/E रेशियो 17.80 है, जबकि P/B रेशियो 2.74 है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

इसे भी पढ़ें- रिकॉर्ड डिमांड! कल खुल रहा है ICICI Pru AMC IPO, Jhunjhunwala Family से Madhu Kela तक दिग्गजों खरीदारों की लाइन लगी