Dr Reddy’s को मिला नोटिस, बिखरे किसी और कंपनी के शेयर, क्या है कनेक्शन; इस दिग्गज का फंसा दांव!
31 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 2,293.20 रुपये था. पिछले एक सप्ताह में शेयर 7.38 फीसदी नीचे गया है, जबकि पिछले तीन महीनों में 37.98 फीसदी ऊपर और एक साल में 147.34 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज कर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 10,537.87 करोड़ रुपये है.
 
 
            Shaily Engineering: शेयर बाजार में गुरुवार को Shaily Engineering Plastics Ltd के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. कंपनी के प्रमुख ग्राहक Dr Reddy’s Laboratories को कनाडा के ड्रग रेगुलेटर से Non-Compliance Notice मिलने के बाद निवेशकों ने भारी बिकवाली की. इस खबर से बाजार में यह आशंका बढ़ गई कि कंपनी के हेल्थकेयर बिजनेस से जुड़ा बड़ा प्रोजेक्ट अब देरी का शिकार हो सकता है. दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पास कंपनी में 3.22 फीसदी की हिस्सेदारी है.
स्टॉक में भारी गिरावट
Shaily Engineering Plastics के शेयर 17.12 फीसदी टूटकर दिन के निचले स्तर 2,116.30 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछले सत्र में इसका क्लोजिंग प्राइस 2,553.70 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप 10,555.88 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में यह शेयर 133 फीसदी रिटर्न दे चुका है, यानी मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Shaily Engineering पर असर
Dr Reddy’s को मिली इस नोटिस का सीधा असर Shaily Engineering पर पड़ा है, क्योंकि कंपनी Semaglutide Injection Pens के लिए प्लास्टिक कंपोनेंट्स सप्लाई करती है. इन pre-filled injection devices के उत्पादन या लॉन्च में देरी से Shaily के ऑर्डर और रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है. कंपनी की FY25 वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, Dr Reddy’s उसके प्रमुख फार्मा क्लाइंट्स में शामिल है. पहली तिमाही FY26 में कंपनी के हेल्थकेयर डिवीजन का रेवेन्यू हिस्सा 31 फीसदी तक पहुंच गया था, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है.
क्या है खबर?
Dr Reddy’s Laboratories ने बताया कि उसे कनाडा की Pharmaceutical Drugs Directorate से अपने Semaglutide Injection के लिए की गई Abbreviated New Drug Submission (ANDS) पर Notice of Non-Compliance मिला है. रेगुलेटर ने कंपनी से कुछ अतिरिक्त डेटा और स्पष्टीकरण मांगे हैं, जिससे दवा की मंजूरी में देरी की आशंका है. यह दवा Novo Nordisk के मशहूर ब्रांड्स Ozempic और Wegovy का जेनेरिक वर्जन है, जो टाइप-2 डायबिटीज और मोटापे के इलाज के लिए इस्तेमाल होती हैं.
Semaglutide क्या है?
Semaglutide एक ऐसी दवा है जो टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है. यह GLP-1 हॉर्मोन की तरह काम करती है, जो इंसुलिन रिलीज को बढ़ाता है, लिवर में ग्लूकोज प्रोडक्शन घटाता है और पाचन की गति को धीमा करता है. हाल के सालों में यह दवा वजन घटाने के लिए भी काफी लोकप्रिय हुई है.
कंपनी के बारे में
Shaily Engineering Plastics Ltd प्रिसिजन इंजेक्शन-मोल्डेड प्लास्टिक कंपोनेंट्स के निर्माण में अग्रणी कंपनी है. कंपनी का पोर्टफोलियो इन्हेलर्स, स्प्रे, पंप, इंसुलिन पेन, ऑटो-इंजेक्टर और फार्मा पैकेजिंग सॉल्यूशंस जैसे अच्छी क्ववालिटी वाले प्रोडक्ट्स को शामिल करता है.
इसे भी पढ़ें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!
वर्तमान स्टॉक स्थिति
31 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 2,293.20 रुपये था. पिछले एक सप्ताह में शेयर 7.38 फीसदी नीचे गया है, जबकि पिछले तीन महीनों में 37.98 फीसदी ऊपर और एक साल में 147.34 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज कर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 10,537.87 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- पिछले 5 साल में पैसा हुआ 3 गुना, इन 7 फंड्स का जलवा, जानें लिस्ट का असली बाजीगर कौन?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
 
                                90 फीसदी गिरे Fineotex Chemical के शेयर, जानिए क्या है मामला, आशीष कचौलिया का भी लगा है दांव!
 
                                बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 95 अंक लुढ़का, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में हल्की तेजी, तिमाही नतीजों बाद चढ़ा ITC
 
                                डॉली खन्ना ने इन 11 शेयरों में लगाया दांव, 5 बने खरा सोना, बाकी ने डुबोए पैसे, एक ने कराया 40% तक नुकसान
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    