दूसरे दिन भी गिरकर खुला बाजार, सेंसेक्स 81,000 के नीचे आया, Waaree Energies बना चमकता सितारा

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज बाजार गिरकर खुला. बीएसई मिडकैप में 0.07 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 194 अंकों की गिरावट के साथ 80,790 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 33 अंक गिरकर 24,643 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में गिरावट. Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद आज, 29 जुलाई को भी बाजार लाल निशान में खुला. इस हफ्ते के दोनों दिन ही शुरुआती कारोबार में बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 194 अंकों की गिरावट के साथ 80,790 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 33 अंक गिरकर 24,643 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा, सरकारी बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

ब्रॉडर मार्केट पर एक नजर

बाजार खुलने के बाद बीएसई मिडकैप में 0.07 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Waaree Energies में तूफानी तेजी

29 जुलाई यानी आज Waaree Energies के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर साढे़ 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,255 रुपये के भाव पर चले गए. दरअसल, Waaree Energies ने अप्रैल–जून तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 745 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही से 20.3 फीसदी ज्यादा है. इस रिजल्ट का असर आज इसके शेयरों पर देखने को मिला.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में भी फरारी! 4726% बढ़ा नेट प्रॉफिट, क्या अब इस शेयर में आएगी रफ्तार?

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामखुलने का भाव (₹)उच्चतम भाव (₹)न्यूनतम भाव (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)% बदलाव
जेएसडब्ल्यू स्टील1,023.801,048.201,023.801,028.801,046.40+1.71%
इंडसइंड बैंक800.00818.85796.20802.05815.20+1.64%
जियो फाइनेंस306.30311.85306.30307.35310.80+1.12%
ओएनजीसी240.02242.26239.82240.02242.07+0.85%
टाटा कंज्यूमर1,059.901,076.201,056.601,059.901,066.70+0.64%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामखुलने का भाव (₹)उच्चतम भाव (₹)न्यूनतम भाव (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)% बदलाव
बीईएल (BEL)390.00390.05378.00389.25382.95-1.62%
ईटरनल (ETERNAL)305.00307.00303.20307.30303.30-1.30%
इंफोसिस (INFY)1,512.901,512.901,496.101,516.001,500.10-1.05%
एसबीआई लाइफ (SBILIFE)1,848.001,851.801,832.401,850.501,832.90-0.95%
विप्रो (WIPRO)249.20249.30247.25250.05247.75-0.92%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9:10 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 63 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 328 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 57 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 230 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.

सोमवार को बाजार में थी बिकवाली

28 जुलाई को भारतीय बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक गिरकर 80,891 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 156 अंक फिसलकर 24,681 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी रही थी. निफ्टी के 50 शेयरों में 35 में गिरावट और 15 में तेजी रही. NSE का रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 4.07 फीसदी गिरा. इसके अलावा, मीडिया 2.70 फीसदी, प्राइवेट बैंक 1.65 फीसदी, सरकारी बैंक 1.20 फीसदी और मेटल 1.15 फीसदी नीचे बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.