Waaree Energies: नहीं ले रहा थकने का नाम, 4 दिन में 80% भागा, 1503 से 2700 पहुंचा भाव

28 अक्टूबर को लिस्टिंग के बाद से Waaree Energies के शेयर की कीमत में 80% का उछाल आ चुका है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1503 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई थी. गुरुवार को बाजार बंद होते वक्त इसके शेयर की कीमत 2,722 रुपये पहुंच गई.

हितेश दोशी Image Credit: @instagram/waaree.group

जब पूरा बाजार नीचे गिर रहा है, उस दौर में वारी एनर्जीज का शेयर पूरी ताकत के साथ ऊपर चढ़ता दिख रहा है. इसी सप्ताह लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर के दाम में 80% उछाल आ चुका है. वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 से 23 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

कंपनी ने 1,427-1,503 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर ऑफर किए. कंपनी ने आईपीओ के जरिये बाजार से 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाए. सोलर एनर्जी के क्षेत्र की दिग्गज इस कंपनी ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के मामले में बजाज हाउसिंग फाइनेंस और टाटा टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों को पछाड़ा है. वारी को 97.34 लाख सब्सक्रिप्शन आवेदन मिले थे, जो किसी भी कंपनी को मिले सबसे ज्यादा आवेदन हैं.

कैसा रहा गुरुवार को प्रदर्शन

वारी एनर्जीज के शेयर का भाव गुरुवार को 11.49% उछाल के साथ 2,722 रुपये पर बंद हुआ. फिलहाल, यह अब तक के शीर्ष स्तर पर है. 28 अक्टूबर को 1503 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए शेयरों की कीमत में महज चार में दिन करीब 80% का उछाल आ चुका है. BSE के आंकड़ों के मुताबिक वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 78,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

70% प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग

कंपनी के 28 अक्टूबर को बाजार में 28% प्रीमियम के साथ 2550 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए थे. हालांकि, लिस्टिंग वाले दिन शेयर का भाव 2336.80 रुपये पर बंद हुआ. इसके बाद रेलिगेयर रिटेल रिसर्च के रवि सिंह ने वारी एनर्जीज पर अपनी राय देते हुए कहा था कि निवेशकों को प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए. हालांकि, बाजार और विश्लेषकों के रुख के विपरीत 2550 रुपये की लिस्टिंग प्राइस से भी इसकी कीमत में 17.57% का उछाल आ चुका है.

कितना हुआ था सब्सक्रिप्शन

कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर के लिए 84,95,887 शेयर यानी आईपीओ के कुल 2,87,52,094 शेयर का 29.55% कोटा रखा था, जो 100 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. इसके अलावा क्यूआईबी के लिए 55,38,663 यानी 19.26% शेयर कोटा रखा गया, जिसे 215.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एनआईआई कैटेगरी में 87,46,412 यानी 30.42% शेयर कोटा रखा गया, जिसे 65.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 34.47% कोटा रखा गया, जिसे 11.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

क्या है कंपनी का कारोबार

वारी एनर्जीज सोलर पीवी मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. फिलहाल इसके पास 12 GW की क्षमता है. कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में मल्टीक्रिस्टलाइन मॉड्यूल्स, मोनोक्रिस्टलाइन मॉड्यूल्स और टॉपकॉन मॉड्यूल्स शामिल हैं. हितेश चिमनलाल दोशी, विरेन चिमनलाल दोशी, पंकज चिमनलाल दोशी और वारी सस्टेनबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड इसके प्रमोटर्स में शामिल हैं.