इस ट्रिक से बिना ChatGPT सब्सक्रिप्शन के Ghibli स्टाइल की AI तस्वीरें बनाएं, फ्री में होगा जेनरेट
जब से ChatGPT ने अपनी नई इमेज बनाने की फीचर्स शुरू की तब से लोगों में इसका क्रेज बढ़ गया है. हर कोई इस ट्रेंड में शामिल हो गया है. हालांकि ये ChatGPT की नई इमेज बनाने वाली फीचर्स अभी सभी यूजर्स के लिए मौजूद नहीं है. यानी कि आपको ChatGPT का पेड़ यूजर्स होना पड़ेगा.

इन दिनों स्टूडियो घिबली स्टाइल की तस्वीरें तब से चर्चा में हैं. दरअसल, जब से ChatGPT ने अपनी नई इमेज बनाने की फीचर्स शुरू की तब से लोगों में इसका क्रेज बढ़ गया है. हर कोई इस ट्रेंड में शामिल हो गया है. हालांकि ये ChatGPT की नई इमेज बनाने वाली फीचर्स अभी सभी यूजर्स के लिए मौजूद नहीं है. यानी कि आपको ChatGPT का पेड़ यूजर्स होना पड़ेगा. ऐसे में आइए आपको बताते है कि आखिर बिना ChatGPT सब्सक्रिप्शन के घिबली स्टाइल की AI तस्वीरें कैसे बनाएं?
ChatGPT ने किया ऐलान
OpenAI ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह ChatGPT की नई इमेज बनाने की फीचर्स को Plus, Pro और फ्री यूजर्स के लिए शुरू करेगा. लेकिन बाद में कंपनी ने बताया कि फ्री यूजर्स के लिए यह सुविधा अभी देरी से आएगी. अगर उन्हें यह मिलती भी है तो वे दिन में सिर्फ तीन तस्वीरें ही बना पाएंगे. ऐसे में फ्री यूजर्स के लिए ये काफी दुखद खबर है.
घिबली स्टाइल है तस्वीर बनाने का अच्छा तरीका
इसका मतलब है कि ChatGPT के फ्री यूजर्स स्टूडियो घिबली स्टाइल की तस्वीरें या ऐसे ही दूसरे इफेक्ट्स नहीं बना पाएंगे. लेकिन एलन मस्क का Grok AI अभी मुफ्त में ऐसी तस्वीर बना सकता है. भले ही यह ChatGPT जितना सटीक न हो फिर भी यह लोगों के लिए बिना पैसे दिए घिबली स्टाइल की तस्वीरें बनाने का अच्छा तरीका है. ऐसे में आइए आपको कुछ घिबली स्टाइल की तस्वीरें दिखाते हैं जो मनी 9 की टीम ने Grok से बनाई है.

क्या है घिबली स्टाइल?
गूगल AI स्टूडियो का नया Gemini मॉडल भी इमेज बना सकता है. लेकिन इसने असली तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदलने की हमारी इंकार कर दिया. स्टूडियो घिब्ली एक जापानी एनिमेशन फिल्म स्टूडियो है. इसे साल 1985 में मियाज़ाकी हायाओ, ताकाहाता इसाओ और सुजुकी तोशियो ने शुरू किया था. यह कंपनी अपनी शानदार फिल्म मेकिंग के लिए जानी जाती है. इसमें हाथ से बनाई गई एनिमेशन और गहरी कहानियां होती हैं.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
Latest Stories

Vivo T4R 5G vs Moto G86 Power 5G: 20,000 रुपये के अंदर कौन सा फोन है बेस्ट? जानें कहां मिल रहे हैं पैसा वसूल फीचर्स

Microsoft का बड़ा ऐलान, कबाड़ हो जाएंगे Windows 11 version; इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा सर्विस

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानें ठगी का Modus Operandi और ऐसे रहें सेफ
