Nothing Phone 3 या OnePlus 13s? जानें परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी में कौन है आगे, जानें कितनी है कीमत
अगर आप 2025 में एक दमदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट 80,000 रुपये से ज्यादा नहीं है, तो Nothing Phone (3) और OnePlus 13s दोनों बेहतरीन विकल्प हैं. जानें डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और कीमत के आधार पर कौन सा फोन आपके लिए बेहतर साबित होगा.
Nothing Phone 3 vs Oneplus 13s: अगर आप 2025 में एक ऐसा पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जो 80,000 रुपये के बजट में आए और फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस दे, तो iPhone के बाद Nothing Phone (3) और OnePlus 13s इस सेगमेंट के दो सबसे बड़े दावेदार हैं. दोनों ही फोन दमदार डिजाइन, शानदार कैमरे और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट का वादा करते हैं. लेकिन इन दोनों में से कौन आपके लिए ज्यादा सही रहेगा? आइए जानते हैं.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Nothing Phone (3) अपने ट्रांसपेरेंट बैक और Glyph LED लाइट्स के साथ एकदम अलग नजर आता है. यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा देता है. वहीं, OnePlus 13s का डिजाइन सिंपल और प्रीमियम है. इसका मेटल फ्रेम और मैट फिनिश हाथ में मजबूत और शानदार फील देता है. इसमें IP65 रेटिंग है, जो बेसिक प्रोटेक्शन देती है.
डिस्प्ले
Nothing Phone (3) में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है. OnePlus 13s में 6.32-इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 1Hz तक रिफ्रेश रेट घटाकर बैटरी बचाती है. इसका कलर ट्यूनिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस भी बेहतरीन है.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Nothing Phone (3) में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और Nothing OS 3.5 (Android 15 आधारित) है. यह 5 साल तक एंड्रॉइड अपडेट और 7 साल का सिक्योरिटी सपोर्ट देता है. OnePlus 13s में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में शानदार परफॉर्म करता है. इसमें OxygenOS 15 है, जो AI फीचर्स और कस्टमाइजेशन के लिए मशहूर है.
कैमरा
Nothing Phone (3) में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप लेंस और 50MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा शामिल है. OnePlus 13s में 50MP + 50MP + 8MP कैमरे हैं और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा है. इसकी कलर क्वालिटी और लो-लाइट परफॉर्मेंस अच्छी है, लेकिन हार्डवेयर उतना एडवांस नहीं.
बैटरी और चार्जिंग
Nothing Phone (3) में 5,500mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. OnePlus 13s में 5,850mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग नहीं दी गई.
क्या है कीमत?
Nothing Phone (3)
- 12GB + 256GB: ₹79,999
- 16GB + 512GB: ₹89,999
(ऑफर्स के साथ: ₹62,999 से शुरू)
OnePlus 13s
- 12GB + 256GB: ₹54,999
- 12GB + 512GB: ₹59,999
इन तमाम जानकारियों का आकलन करते हुए आप अपनी जरूरत के आधार पर निर्णय ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- iPhone 16 बनाम Nothing Phone (3): 80000 वाले सेगमेंट में कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?