देशभर में UPI सर्विस डाउन, पेमेंट्स करने में आ रही दिक्कतें
शनिवार को UPI कुछ समय के लिए काम करना बंद हो गया. इससे Paytm और PhonePe समेत सभी ऐप्स पर पेमेंट्स करने में परेशानी आई. डिस्ट्रप्शन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार शनिवार, 12 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे सबसे ये समस्या ज्यादा बढ़ी.
UPI down: शनिवार को UPI कुछ समय के लिए काम करना बंद हो गया. इससे Paytm और PhonePe समेत सभी ऐप्स पर पेमेंट्स करने में परेशानी आई. डिस्ट्रप्शन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार शनिवार, 12 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे ये समस्या ज्यादा बढ़ी. कई यूजर्स ने Paytm, PhonePe, Google Pay जैसी ऐप्स पर पेमेंट में परेशानी होने की शिकायत की. तकरीबन 76 फीसदी यूजर्स को पेमेंट में दिक्कत आई और 23 फीसदी लोग पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहे थे.

2 अप्रैल को भी आई थी समस्या
यह पिछले दस दिनों में दूसरी बार था, जब UPI यूजर्स को डिजिटल पेमेंट्स में समस्या आई. 2 अप्रैल को कई यूजर्स ने गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे डिजिटल प्लेटफार्म पर UPI पेमेंट करने में परेशानी होने की शिकायत की थी. NPCI के अनुसार, UPI डाउन होने का कारण कुछ बैंकों में पेमेंट के सफल होने की दर में उतार-चढ़ाव था. इससे UPI नेटवर्क में देरी हुई.
HDFC बैंक समेत इन पर पड़ा असर
UPI डाउन होने से इसका असर HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े बैंकों पर भी पड़ा है. आजकल लोग रोज के लेन-देन के लिए UPI पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए हैं. इसलिए जब UPI काम नहीं करता, तो लोगों और कारोबार दोनों को काफी परेशानी होती है.
क्या है UPI?
UPI (Unified Payments Interface) एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है. ये भारतीय रिजर्व बैंक की निगरानी में काम करता है. यह यूजर्स को मोबाइल ऐप्स के माध्यम से बिना किसी फीस के बैंक खातों के बीच तुरंत पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.
Latest Stories
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
iOS 26.2 अपडेट हुआ जारी, iPhone को मिले नए फीचर्स, Apple Music और सेफ्टी अलर्ट्स में बड़े बदलाव
ऑनलाइन दोस्ती कर बच्चों को निशाना बना रहे साइबर ठग, फोटो-वीडियो से करते हैं ब्लैकमेल, ऐसे रहें सेफ
