बुगाटी हो या ऑडी…सबके छूटेंगे पसीने, मर्सिडीज ने पेश की 2000 HP की पावरफुल कार

मर्सिडीज-MMG एक नई इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है. इस कार के लॉन्च के साथ ही ऑटो सेक्टर में नए अध्याय की शुरुआत हो जाएगी. यह एक 4-दरवाजों वाली शानदार कार होगी. यह कार पोर्श टायकन जैसी कारों को पीछे छोड़ देगी. इसका डिजाइन शानदार है.

मर्सिडीज ने पेश किया 2000 HP का पावरफुल कार Image Credit: Money 9

Mercedes New Car: मर्सिडीज-MMG एक नई इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है. इस कार के लॉन्च के साथ ही ऑटो सेक्टर में नए अध्याय की शुरुआत हो जाएगी. यह एक 4-दरवाजों वाली शानदार कार होगी. यह कार पोर्श टायकन जैसी कारों को पीछे छोड़ देगी. इसका डिजाइन शानदार है. दरअसल इस कार में 2,000 हॉर्स पावर की ताकत होगी. यह इसे बुगाटी जैसी महंगी कारों से भी आगे ले जाती है. यह इलेक्ट्रिक कार सुपर फास्ट और सुपर पावरफुल होगी.

इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में तहलका

मर्सिडीज-MMG इस नई कार के साथ इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है. यह कार सिर्फ पोर्श टायकन से मुकाबला नहीं करेगी, बल्कि उससे कहीं बेहतर होगी. इसकी ताकत करीब 2,000 हॉर्स पावर होगी. यह इसे दुनिया की सबसे तेज कारों में शामिल कर देगी. यह कार बुगाटी जैसी पेट्रोल कारों से भी ज्यादा ताकतवर होगी. मर्सिडीज-MMG अब पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही है.

ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद

चार मोटर लगाई जा सकती हैं

इस कार की ताकत का राज है यासा कंपनी. इसे मर्सिडीज ने साल 2021 में खरीदा था. यासा खास इलेक्ट्रिक मोटर बनाती है. यह हल्की लेकिन बहुत ताकतवर होती हैं. एक मोटर 480 हॉर्स पावर दे सकती है. इस कार में चार मोटर लगाई जा सकती हैं. यह कार 2,000 हॉर्स पावर तक पहुंच जाती है. मर्सिडीज इस कार के कई मॉडल लाएगी. इनमें दो या चार मोटर होंगी.

ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

एकदम नई तकनीक पर बनी है कार

यह कार एकदम नई तकनीक पर बनी है. इसे MMG-ईए कहा जाता है. यह खास तौर पर इलेक्ट्रिक सुपरकारों के लिए बनाई गई है. इस तकनीक की मदद से कार में यासा मोटर और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव मिलेगा. यह तकनीक सिर्फ इस कार के लिए नहीं, बल्कि भविष्य की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों, जैसे साल 2026 में आने वाली तेज एसयूवी के लिए भी होगी.

ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल