राइडर्स को Royal Enfield का सरप्राइज, 1… 2 नहीं, पूरे 7 नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी; बुलेट 650 भी शामिल
EICMA 2025 मोटरसाइकिल शो में Royal Enfield ने अपने भविष्य की झलक दिखा दी है. इसमें क्लासिक पेट्रोल बाइक्स से लेकर पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों तक कई नए मॉडल शामिल हैं. आने वाले दो सालों में कंपनी सात नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है. अब आइए विस्तार से जानते हैं कि कौन-कौन सी Royal Enfield बाइक्स भारत में लॉन्च होने जा रही हैं और इनमें क्या खास है.
Royal Enfield भारत में सिर्फ एक मोटरसाइकिल ब्रांड नहीं, बल्कि एक इमोशन है. दशकों से यह कंपनी अपने क्लासिक लुक, दमदार इंजन और एडवेंचर स्पिरिट के लिए जानी जाती है. हर बाइक प्रेमी के दिल में Royal Enfield का एक अलग ही स्थान है. अब कंपनी अपने अगले बड़े अध्याय की शुरुआत करने जा रही है. EICMA 2025 मोटरसाइकिल शो में Royal Enfield ने अपने भविष्य की झलक दिखा दी है. इसमें क्लासिक पेट्रोल बाइक्स से लेकर पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों तक कई नए मॉडल शामिल हैं. आने वाले दो सालों में कंपनी सात नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है. अब आइए विस्तार से जानते हैं कि कौन-कौन सी Royal Enfield बाइक्स भारत में लॉन्च होने जा रही हैं और इनमें क्या खास है.
Royal Enfield Himalayan 750
Royal Enfield ने EICMA 2025 में Himalayan 750 का प्रोटोटाइप दिखाया है. यह बाइक साल 2026 के आखिर या साल 2027 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. इसमें 750cc का नया ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो करीब 60 bhp पावर और 60 Nm टॉर्क देगा. यह इंजन मौजूदा 650cc इंजन से ज्यादा ताकतवर होगा. बाइक को टूरिंग के हिसाब से बनाया गया है और इसे एलॉय व्हील्स के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

Royal Enfield Continental GT 750
यह बाइक भी 750cc इंजन के साथ आएगी और इसे ‘टेस्टिंग इन प्रोग्रेस’ टैग के साथ दिखाया गया है. इसका डिजाइन रेट्रो स्टाइल में है, जिसमें सेमी-फेयरिंग और क्लासिक फ्यूल टैंक दिया गया है. यह बाइक भी करीब 60 bhp पावर दे सकती है. Continental GT 750 को 2026 के आखिर तक बाजार में उतारा जा सकता है.

Royal Enfield Bullet 650
मशहूर Bullet अब 650cc इंजन के साथ आने वाली है. इसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा. यह बाइक दो कलर ऑप्शन Cannon Black और Battleship Blue में मिलेगी. इसका इंजन 648cc का ट्विन-सिलेंडर है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. डिजाइन पहले जैसा क्लासिक रहेगा. टीयरड्रॉप टैंक, गोल LED हेडलाइट और पायलट लैंप्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.

Royal Enfield Flying Flea FF.S6 (Electric)
Flying Flea सीरीज की यह दूसरी बाइक है और एक इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर होगी. इसे साल 2026 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें USD फ्रंट फोर्क्स, स्पोक व्हील्स, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन और ब्लॉक पैटर्न टायर्स दिए जाएंगे. इसमें चेन ड्राइव सिस्टम होगा.
Royal Enfield Flying Flea C6 (Electric)
यह Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी. इसे साल 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इस बाइक की रेंज 100 से 150 किमी तक हो सकती है और इसका प्रदर्शन करीब 300cc पेट्रोल बाइक जितना होगा. इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम, मोनोशॉक सस्पेंशन और 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे.
Royal Enfield Himalayan Electric
Royal Enfield की पॉपुलर ADV बाइक का अब इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है. इसका लॉन्च अगले 18 महीनों में हो सकता है. इसमें 14 kWh बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर (100 bhp तक की पावर) मिलेगी. बाइक में USD फोर्क्स, डिस्क ब्रेक्स और ऑफ-रोड टायर्स होंगे.

Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition
यह एडिशन Mana Pass से प्रेरित है, जो दुनिया की सबसे ऊंची सड़कों में से एक है. यह बाइक Sherpa 450 प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें एडवेंचर के लिए खास प्रीमियम एक्सेसरीज दी गई हैं. इसका लुक ब्लैक थीम में है और इसे सीधे फैक्ट्री से ही एडवेंचर के लिए तैयार किया गया है.
सोर्स: Gaadiwaadi, ET Auto, Royal Enfield
यह भी पढ़ें: NTPC से लेकर HUL तक… ये 9 दिग्गज लगातार 5 दिनों से झेल रहे गिरावट की मार; 6% तक फिसले शेयर, जानें क्या है वजह?
Latest Stories
भारत में Vinfast से पिछड़ गई Tesla! एक महीने में बेच दी इतनी कारें, जितनी मस्क की कंपनी 4 माह में नहीं बेच पायी
Pulsar का नया दौर शुरू, Bajaj Auto तीन नई बाइक्स के साथ दोबारा कब्जा जमाने को तैयार; जानें कब हो सकती है लॉन्च
SUV का दबदबा रहेगा कायम! 15 नई गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार, BMW और Volvo लाएंगी प्रीमियम इलेक्ट्रिक मॉडल
