भारत के लिए वरदान बनेगी US की मंदी, बर्नस्टीन की बड़ी भविष्यवाणी!
वैश्विक जोखिमों जैसे अमेरिका में मंदी की संभावना और आपसी टैरिफ को लेकर चर्चा जारी है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस Bernstein की India Strategy भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाती है. Bernstein का मानना है कि भारत की Macroeconomic Situation अब निचले स्तर पर पहुंच चुकी है और यहां से सुधार की उम्मीद है.
ब्रोकरेज फर्म का तर्क है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत मजबूत स्थिति में है और अगर अमेरिका में मंदी आती है, तो भारत इससे लाभान्वित हो सकता है. भारत की अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है और घरेलू मांग के चलते इसमें स्थिरता बनी रहेगी.
इसके अलावा, Bernstein ने भारतीय बाजार को लेकर अपनी रणनीति साझा की है, जिसमें उन्होंने वर्ष के अंत तक Nifty Target का भी अनुमान लगाया है. अगर आप जानना चाहते हैं कि ब्रोकरेज हाउस की रणनीति क्या है और भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर उनका क्या दृष्टिकोण है, तो इस खास वीडियो को जरूर देखें.
More Videos
Silver Price Blast! चांदी पहली बार ₹2 लाख/Kg के पार, 129% की रैली से बाजार में हड़कंप
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?




