Gold Outlook 2025:बाजार में तेजी, टैरिफ की जंग; गोल्ड का अब क्या होगा?
सोने की कीमतें कई महत्वपूर्ण कारणों से प्रभावित होती हैं. सोना एक सुरक्षित निवेश माने जाने वाला एसेट है, जो आर्थिक अनिश्चितताओं, भू-राजनीतिक तनावों या बाजार में अस्थिरता के दौरान अच्छा प्रदर्शन करता है. वर्तमान में महंगाई, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव और संभावित आर्थिक मंदी की चिंताओं के कारण निवेशक स्थिरता की तलाश में सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
इसके अलावा, दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपने भंडार को विविधता प्रदान करने के लिए सोने की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ रही है. जब भी वैश्विक स्तर पर आर्थिक अस्थिरता होती है या बाजार में उतार-चढ़ाव होता है, निवेशक अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए सोने की ओर रुख करते हैं. यही कारण है कि हाल के समय में सोने की मांग में इजाफा देखने को मिला है.
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए GJEPC के कार्यकारी निदेशक श्री सब्यसाची रे का विशेष इंटरव्यू भी देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने सोने की मौजूदा स्थिति और बाजार पर इसके प्रभाव पर अपने विचार साझा किए हैं.
More Videos
Silver Price Blast! चांदी पहली बार ₹2 लाख/Kg के पार, 129% की रैली से बाजार में हड़कंप
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?




