चांदी हुई क्रैश, अब भी है पैसा; लगाने का मौका?

इस साल जिन्होंने भी सोने-चांदी में पैसा लगाया, वो मालामाल हो गए. दोनों ही एसेट्स ने अपने निवेशकों को तीस साल में सबसे शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में कई लोग जो इस साल इन एसेट्स में निवेश नहीं कर पाए, अब निराश नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे नया संवत 2082 शुरू हो रहा है, वैसे-वैसे तेज प्रॉफिट बुकिंग, उतार-चढ़ाव और तकनीकी ओवरबॉट स्थितियां इन एसेट्स के लिए नए रिस्क पैदा कर सकती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अभी सोने-चांदी में खरीदारी करना सही रहेगा, या फिर थोड़ी सावधानी बरतने का समय है. आइए समझते हैं इस वीडियो में.