चांदी हुई क्रैश, अब भी है पैसा; लगाने का मौका?
इस साल जिन्होंने भी सोने-चांदी में पैसा लगाया, वो मालामाल हो गए. दोनों ही एसेट्स ने अपने निवेशकों को तीस साल में सबसे शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में कई लोग जो इस साल इन एसेट्स में निवेश नहीं कर पाए, अब निराश नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे नया संवत 2082 शुरू हो रहा है, वैसे-वैसे तेज प्रॉफिट बुकिंग, उतार-चढ़ाव और तकनीकी ओवरबॉट स्थितियां इन एसेट्स के लिए नए रिस्क पैदा कर सकती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अभी सोने-चांदी में खरीदारी करना सही रहेगा, या फिर थोड़ी सावधानी बरतने का समय है. आइए समझते हैं इस वीडियो में.
More Videos
पुराने गहनों से नई ज्वेलरी का ट्रेंड! बढ़ती सोने की कीमतों के बीच कैसे करें स्मार्ट वेडिंग शॉपिंग?
जरा हटके, जरा बचके…Gold-Silver में न भटकें? | पैसा बनाने का ‘ABC फॉर्मूला’ जान लो!
क्या चांदी में अब भी है निवेश का मौका, Motilal Oswal की रिपोर्ट में बड़ा दावा, 2.5 लाख पार हो सकता है भाव




