रिटायरमेंट या जॉब बदलने पर न छूटे मेडिकल कवरेज! ऐसे करें ग्रुप हेल्थ पॉलिसी को इंडिविजुअल में ट्रांसफर

अगर आप नौकरी बदलने जा रहे हैं या रिटायर हो रहे हैं, तो ग्रुप पॉलिसी को इंडिविजुअल प्लान में बदलना मेडिकल सुरक्षा के लिए जरूरी कदम है. यह कदम न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य खर्चों को सुरक्षित करता है बल्कि भविष्य में पॉलिसी रिजेक्शन, मेडिकल टेस्ट और वेटिंग पीरियड जैसी परेशानियों से भी बचाता है.

health-insurance Image Credit: Canva

नौकरी बदलने या रिटायर होने के दौरान सबसे बड़ा खतरा मेडिकल कवरेज रुक जाने का होता है. ऐसी स्थिति में अगर किसी व्यक्ति के पास सिर्फ कंपनी की दी हुई ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो नौकरी छूटते ही यह पॉलिसी बंद हो जाती है और मेडिकल सुरक्षा पर बड़ा जोखिम खड़ा हो जाता है. इसी वजह से समय रहते ग्रुप पॉलिसी को इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कन्वर्ट करना समझदारी है, ताकि कवरेज में कोई गैप न आए और इलाज का खर्च जेब पर भारी न पड़े.

क्यों जरूरी है कन्वर्जन?

ग्रुप हेल्थ पॉलिसी को इंडिविजुअल प्लान में बदलने से कई फायदे मिलते हैं. इसमें कवरेज पहले की तरह जारी रहता है और पहले से मौजूद बीमारियों (Pre-existing diseases) के लिए दोबारा वेटिंग पीरियड (2 से 4 साल) की शर्त नहीं लगती. इसके साथ व्यक्ति सम इंश्योर्ड बढ़ा सकता है, ओपीडी कवर, क्रिटिकल इलनेस राइडर जैसे अतिरिक्त विकल्प जोड़ सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि मेडिकल स्क्रीनिंग की झंझट नहीं होती, जो नई पॉलिसी लेने पर आमतौर पर जरूरी होती है.

कैसे करें कन्वर्जन?

वेटिंग पीरियड और पुराने फायदे मिलेंगे

इंश्योरेंस नियमन के मुताबिक, ग्रुप पॉलिसी से इंडिविजुअल पॉलिसी में बदलने पर पहले से गुजरा वेटिंग पीरियड जोड़ दिया जाता है यानी अगर किसी बीमारी के लिए ग्रुप प्लान में दो साल वेटिंग पूरी हो चुकी है, तो नई पॉलिसी में वह जारी रहेगी. कन्वर्जन बिना किसी गैप के होना जरूरी है, तभी पुराने फायदे मिलेंगे.

प्रीमियम कैसे तय होता है?

इंडिविजुअल पॉलिसी में जाने के बाद प्रीमियम ग्रुप पॉलिसी से ज्यादा होता है, क्योंकि ग्रुप प्लान में रिस्क पूल होता है जबकि इंडिविजुअल प्लान में रिस्क व्यक्ति पर आधारित होता है। नया प्रीमियम इन बातों पर निर्भर करेगा. जिसमें उम्र, हेल्थ स्टेटस, सम इंश्योर्ड, राइडर्स जैसे ओपीडी कवर, सुपर टॉप-अप आदि, पहले से मौजूद बीमारियां. हालांकि एक बार पॉलिसी जारी हो जाने के बाद इंश्योरर स्वास्थ्य वजह से रिन्यूअल से इनकार नहीं कर सकता.

इसे भी पढ़ें- अब AI एक्सपर्ट्स की नौकरी भी खतरे में! Meta करेगी 600 कर्मचारियों की छंटनी










Latest Stories

LIC का दिवाली धमाका, लॉन्‍च की दो नई स्‍कीम, लाइफ कवर समेत मिलेगी इस बात की गारंटी

इंश्योरेंस मार्केट में बड़ा बदलाव, अब नए नाम से जानी जाएंगी बजाज की बीमा कंपनियां; 100% होगी भारतीय पहचान

इंश्योरेंस का मास्टर हैक: 150 साल पुराना कानून, जिससे हर्षद मेहता की बर्बादी के बाद भी मालामाल हुई फैमिली

Tata AIG Insurance ने मैक्स हॉस्पिटल्स में बंद की कैशलेस क्लेम सर्विस, 3 इंश्योरेंस कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं ये काम

Star हेल्थ इंश्योरेंस बीमा धारकों को राहत, मेदांता-मैक्स जैसे हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज फिर से चालू, AHPI ने पलटा फैसला

दिवाली बोनस या सैलरी बढ़ने पर पहले करें ये काम, जानें क्‍या है आपके लिए सबसे जरूरी